18 रनों से विश्व रिकार्ड नहीं तोड़ पायी टीम इंडिया
हैदराबाद । भारतीय क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे टी20 क्रिकेट मैच में इस प्रकार से तूफानी बल्लेबाजी की कि विरोधी गेंदबाजों को संभलने का अवसर भी नहीं मिला।…
हैदराबाद । भारतीय क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे टी20 क्रिकेट मैच में इस प्रकार से तूफानी बल्लेबाजी की कि विरोधी गेंदबाजों को संभलने का अवसर भी नहीं मिला। भारतीय टीम ने 70 गेंदों पर ही 173 रन बना दिये। भारतीय टीम ने इस मैच में 6 विकेट पर 297 रनाये पर वह केवल 18 रनों से विश्व रिकार्ड नहीं तोड़ पायी। कप्तान सूर्यकुमार यादव और ओपनर संजू सैमसन की जोड़ी ने बांग्लादेशी गेंदबाजों की जमकर पिटाई की। इस जोड़ी ने केवल 70 गेंदों पर ही 173 रन बना दिये। इस मैच में सूर्या और सैमसन ने 14 ओवर में ही 200 रन बना दिये।
पहला विकेट गिरने के बाद सूर्यकुमार ने सैमसन के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए तेजी से रन बनाये। 23 रन पर पहला विकेट गिरने के बाद सूर्या और सैमसन ने स्कोर 13.4 ओवर में 196 रन तक पहुंचा दिया। इन दोनो के बीच दूसरे विकेट के लिए संजू 173 रन की साझेदारी हुई। इममें सैमसन ने 92 रन जबकि सूर्या ने 67 रन बनाये। .