भाजपा ने तेज की उपचुनाव की तैयारियां
भोपाल । मप्र में तीन सीटों पर विधानसभा उपचुनावों को लेकर संगठन और सरकार की तैयारी तेज हो गई है। कांग्रेस समेत भाजपा नेताओं के दौरे से लेकर बैठकें भी…
भोपाल । मप्र में तीन सीटों पर विधानसभा उपचुनावों को लेकर संगठन और सरकार की तैयारी तेज हो गई है। कांग्रेस समेत भाजपा नेताओं के दौरे से लेकर बैठकें भी जारी है। विधानसभा उपचुनावी क्षेत्र बुधनी, श्योपुर और बीना में शासन ने सरकारी खजाने का पिटारा भी खोल दिया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने यहां राज्य स्तरीय कार्यम में उन्होंने 3 हजार करोड़ से अधिक की सौगातों की घोषणा की। तो वहीं मध्य प्रदेश राज्य परिसीमन आयोग बनाने की बात करते हुए बीना को नया जिला बनाए जाने की घोषणा को टाल दिया। उन्होंने कहा कि भविष्य में जो नए जिले और संभाग बनेंगे उनमें बीना जिला भी शामिल होगा। हालांकि बीना से खिमलासा, मंडी बामौरा सहित सारे इलाके को लेकर उन्होंने घोषणाओं की झड़ी लगा दी। कुल मिलाकर नया जिला छोडक़र बीना विधायक निर्मला सप्रे ने जो मांगा वह सब बीना को मिल गया।
उपचुनावी क्षेत्रों में करोड़ों की सौगात को लेकर कांग्रेस ने आपत्ति जताई। कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता फरहाना खान ने कहा कि भाजपा का विकास सिर्फ चुनावी है। सालों से बदहाल क्षेत्रों की सुध नहीं ली गई। यह भी सिर्फ खोखले वादे हैं जो कभी पूरे नहीं होंगे। यह भी कहा कि बीते विधानसभा और लोकसभा में किए अधूरे चुनावी वादों से ठगी जनता इस बार इनके झांसे में नहीं आने वाली। उधर, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता शुभम शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस विकास को भी राजनीतिक चश्मे से देखती है। जबकि पूरे प्रदेश में भाजपा सरकार के बेहतर भविष्य के लिए लगातार काम कर रही है। कांग्रेस के इस प्रकार के नकारात्मक बयान यह साबित करते हैं कि चुनाव के पहले ही विपक्ष ने इन तीनों सीटों पर अपनी हार स्वीकार कर ली है।
बीना कृषि उपज मंडी परिसर में आयोजित प्रदेश स्तरीय कार्यम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बीना से मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना एवं सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के हितग्राहियों के खातों में 332.43 करोड़ की राशि का अंतरण किया। इसके पहले उन्होंने प्रदेश की सवा करोड़ से अधिक लाडली बहनों के खातों में 1574 करोड़ की राशि ट्रांसफर की है। इसके अलावा सीएम डॉ. यादव ने 215.18 करोड़ से अधिक के करीब 22 मार्गों व निर्माण कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया। सीएम मोहन यादव ने बीना में राज्य स्तरीय सम्मेलन में कई घोषणाएं की। इसमें युवाओं-बेरोजगारों के लिए आईटी पार्क बुंदेलखंड में बनेगा, बीना में पॉलिटेक्निक कॉलेज खुलेगा, पेट्रोकेमिकल्स कोर्स संचालित होंगे, बीना में नया आईटीआई खोला जाएगा, बीना सिंचाई परियोजना में छूटे सारे 151 गांव इसमें जोड़े जाएंगे, बीना में 30 करोड़ की लागत से 100 बिस्तर की नई अस्पताल भवन का निर्माण, बीना नगर पालिका का विस्तार होगा और 5 करोड़ का नया भवन बनाया जाएगा, 40 करोड़ के बीना बायपास को भी मंजूरी समेत दर्जनों सौगात दीं। एक दिन पहले श्योपुर विधानसभा में मुख्यमंत्री यादव ने वीरपुर कृषि उपज मंडी परिसर में संयुक्त वन प्रबंधन समितियों का प्रशिक्षण और जागरूकता सम्मेलन को संबोधित किया था। सीएम ने यहां 57 करोड़ 42 लाख रुपए के विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण और भूमिपूजन किया। इसके अलावा घोषणाओं की झड़ी लगाते हुए वीरपुर में नंदी गांव से गवघाट तक चंबल नदी पेंटुल पुल निर्माण, तहसील वीरपुर में श्रेत्र पाचो से गवघाट तक 6 करोड़ की लागत से 4 किमी की सडक़ की सौगात, बड़ा गांव से तेलीपुरा तक 1800 लाख की लागत से डबल सडक़, गांव पोलाहित से सुमरेला तक 3 किमी की 500 लाख की लागत से सीसी रोड, वीरपुर से धोरेक तक मिट्टी मुरम की रोड, शासकीय हाई स्कूल आरोदरी में नवीन भवन बनाया जाएगा। वीरपुर में कॉलेज खोला जाएगा। हीरापुर से गुदारिया तक मिट्टी पुरम रोड, अरनोद से दांगी बाबा तक निर्माण कार्य समेत कई सौगात दीं। इसके अलावा बुदनी विधानसभा के भैरूंदा में मुख्यमंत्री यादव और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने करोड़ रुपये की सौगात दी।
प्रदेश की दो विधानसभा सीटों बुदनी और विजयपुर में उप चुनाव होना है। इन विधानसभा क्षेत्रों के लिए पार्टी प्रत्याशी चयन समितियों का पहले ही गठन कर चुकी है। अब ये समितियां संबंधित विधानसभा क्षत्रों में पहुंचकर प्रत्याशी चयन के लिए कांग्रेसजनों से रायशुमारी कर रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस कमेटी को सौंपेंगी। रायशुमारी 14 एवं 15 अक्टूबर को होगी। बुदनी के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा और पूर्व विधायक शैलेन्द्र पटेल रायशुमारी कर योग्य प्रत्याशी चयन की जिम्मेदारी सौंपी है। ये 14-15 अक्टूबर को दो दिवसीय बुदनी प्रवास पर रहकर वहां जिला, ब्लॉक, मण्डल, सेक्टर और बूथ के कांग्रेसजनों, नेताओं से योग्य प्रत्याशी चयन के लिए रायशुमारी करेंगे। 14 अक्टूबर को लाडक़ुई ब्लॉक में, भैरुंदा, गोपालपुर में और दूसरे दिन 15 अक्टूबर को शाहगंज, बुदनी और रेहटी ब्लॉक में कांग्रेसजनों के साथ बैठकें करेंगे।