IND vs NZ: सरफराज खान के शतक से शुभमन गिल की मुश्किलें बढ़ीं!
IND vs NZ 2nd Test Playing XI: न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की दूसरी पारी में सरफराज खान ने शानदार शतक बनाया. सरफराज खान ने 195 गेंदों पर 150 रन बनाए.…
IND vs NZ 2nd Test Playing XI: न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की दूसरी पारी में सरफराज खान ने शानदार शतक बनाया. सरफराज खान ने 195 गेंदों पर 150 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 18 चौके और 3 छक्के जड़े. वहीं, सरफराज खान की शतकीय पारी ने शुभमन गिल की मुश्किलों में इजाफा कर दिया है. इससे पहले सरफराज खान को शुभमन गिल और केएल राहुल की वजह से प्लेइंग इलेवन में कम मौके, लेकिन अब क्या शुभमन गिल का पत्ता कटेगा? हालांकि, शुभमन गिल का प्रदर्शन नंबर-3 पर अच्छा रहा है, लेकिन सरफराज खान के शतक के बाद बैटिंग ऑर्डर में बदलाव संभव है.
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में शुभमन गिल चोटिल हो गए. जिसके बाद भारतीय प्लेइंग इलेवन में सरफराज खान को शामिल किया गया. हालांकि, सरफराज खान ने नंबर-4 पर बल्लेबाजी की. शुभमन गिल नंबर-3 पर बल्लेबाजी करते हैं. शुभमन गिल की गैरमौजूदगी में विराट कोहली नंबर-3 पर खेले. सरफराज खान पहली पारी में अपना खाता नहीं खोल सके, लेकिन दूसरी पारी में बेहतरीन शतक बना दिया. अब सरफराज खान के शतकीय पारी के बाद सवाल उठने लगे हैं कि क्या दूसरे टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन में शुभमन गिल को जगह मौका नहीं मिलेगा?
न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाएगी. इस दौरे पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल के मद्देनजर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी बेहद अहम है. अब यह देखना मजेदार होगा कि इस टेस्ट सीरीज में भारतीय प्लेइंग इलेवन में नंबर-3 पर किसे आजमाया जाता है? क्या भारतीय प्लेइंग इलेवन में चेतेश्वर पुजारा की वापसी होगी या फिर शुभमन गिल नंबर-3 पर खेलेंगे? भारतीय बल्लेबाजी क्रम में कितना बदलाव होगा यह तो वक्त बताएगा, लेकिन सरफराज खान ने शतक बनाकर शुभमन गिल की परेशानी बढ़ा दी है.