केशकाल घाट में मरम्मत कार्य होने जा रहा शुरू, इन वाहनों के प्रवेश पर लगेगी रोक
कोंडागांव राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर केशकाल घाट में सोमवार से मरम्मत कार्य शुरू होने जा रहा है, जिसके चलते भारी वाहनों के लिए रूट डायवर्ड किया जाएगा. राजधानी रायपुर की…
कोंडागांव
राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर केशकाल घाट में सोमवार से मरम्मत कार्य शुरू होने जा रहा है, जिसके चलते भारी वाहनों के लिए रूट डायवर्ड किया जाएगा. राजधानी रायपुर की ओर जाने वाले वाहनों को केशकाल से विश्रामपुरी होते हुए कांकेर और चारामा की दिशा में भेजा जाएगा.
इस दौरान छोटे चार पहिया और यात्री बसें केशकाल घाट से होकर जा सकेंगी, जिससे वाहनों की सुचारू आवाजाही सुनिश्चित होगी.गने से आम लोगों को कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था. सड़क की जर्जर स्थिति को देखते हुए यह मरम्मत कार्य आवश्यक हो गया था. इस कार्य के बाद यातायात सुगम होगा और लोगों को जाम से राहत मिलने की उम्मीद है.
वहीं, राजनांदगांव की ओर जाने वाले वाहनों को बेडमा से डायवर्ड करेंगे। कलेक्टर कुणाल दुदावत ने जानकारी दी कि केशकाल घाट में बार-बार जाम जैसे हालात निर्मित हो रहे हैं। इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है। सड़क की हालत में सुधार करने के लिए मार्ग को डायवर्ड किया गया है। जहां भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध किया गया है।
वैकल्पिक मार्ग:
जगदलपुर की ओर से आने वाले वाहन:
जगदलपुर → कोण्डागांव → केशकाल → विश्रामपुरी → मचली → दुधावा → कांकेर → चारामा → धमतरी → रायपुर
राजनांदगांव की ओर जाने वाले वाहन:
दल्लीराजहरा (बालोद) → कोण्डागांव → बेड़मा → धनोरा → आमाबेड़ा → अंतागढ़ → भानुप्रतापपुर → दल्लीराजहरा → राजनांदगांव
रायपुर की ओर से आने वाले वाहन:
रायपुर → धमतरी → चारामा → कांकेर → दुधावा → मचली → विश्रामपुरी → केशकाल → कोण्डागांव → जगदलपुर