राहुल गांधी के साथ रोड शो कर बुधवार को नामांकन दाखिल करेंगी प्रियंका गांधी वाड्रा 

नई दिल्ली । कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा बुधवार को उपचुनाव में वायनाड लोकसभा सीट के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगी। वे कलपेट्टा में रिटर्निंग अधिकारी के सामने नामांकन…

राहुल गांधी के साथ रोड शो कर बुधवार को नामांकन दाखिल करेंगी प्रियंका गांधी वाड्रा 

नई दिल्ली । कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा बुधवार को उपचुनाव में वायनाड लोकसभा सीट के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगी। वे कलपेट्टा में रिटर्निंग अधिकारी के सामने नामांकन करेंगी। इस मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी सहित कई अन्य प्रमुख नेता मौजूद रहने वाले है। प्रियंका गांधी वाड्रा और राहुल गांधी कलपेट्टा नया बस स्टैंड पर 11 बजे रोड शो कर अपनी ताकत और समर्थन का प्रदर्शन करने वाले है। इसके बाद प्रियंका गांधी अपना नामांकन पत्र कलेक्टर के सामने प्रस्तुत करेंगी।

वायनाड लोकसभा सीट पर 13 नवबंरा को उपचुनाव होने हैं, और इसके नतीजे 23 नवम्बर को घोषित किए जाएंगे। यह उपचुनाव राहुल गांधी द्वारा वायनाड से इस्तीफा देने के बाद हो रहा है। लोकसभा चुनाव के बाद राहुल गांधी ने रायबरेली से सांसद बने रहने का फैसला किया था, जो गांधी परिवार की परंपरागत सीट है।

राहुल गांधी ने वायनाड से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद अब उपचुनाव हो रहे हैं। कांग्रेस ने प्रियंका गांधी वाड्रा को वायनाड से उम्मीदवार बनाया है, जबकि बीजेपी ने नाव्या हरिदास को इस सीट से अपना उम्मीदवार घोषित किया है। इसके बाद, यहां मुकाबला बेहद रोचक हो गया है।