पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने सरकार के 10 माह पूरे होने पर पूछे 10 सवाल, बोले- शिवराज की 33 योजनाओं को CM मोहन ने किया बंद

 भोपाल ।   प्रदेश की मोहन सरकार ने 10 महीने का कार्यकाल पूरा कर लिया है। डॉ मोहन यादव की सरकार से पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने 10 महीने के 10 सवाल पूछे…

पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने सरकार के 10 माह पूरे होने पर पूछे 10 सवाल, बोले- शिवराज की 33 योजनाओं को CM मोहन ने किया बंद

 भोपाल ।   प्रदेश की मोहन सरकार ने 10 महीने का कार्यकाल पूरा कर लिया है। डॉ मोहन यादव की सरकार से पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने 10 महीने के 10 सवाल पूछे हैं। जीतू पटवारी ने मंगलवार को भोपाल में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मध्य प्रदेश सरकार को गिरते हुए कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की 33 योजनाओं को वर्तमान मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की सरकार ने पूरी तरह बंद कर दिया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी, जनता का वोट शिवराज जी के नाम पर मिला था। आपको मोदी जी ने मुख्यमंत्री बना दिया। आपको जनता ने मुख्यमंत्री नहीं बनाया। आप केवल बीजेपी के मुख्यमंत्री नहीं हैं। शिवराज जी ने जब वोट लिया तब उन्होंने जनता के सामने एक वचन पत्र दिया था। कहा था कि मैं बहनों को हर महीने 3000 दूंगा। हर हालत में दूंगा। आप ने कहा कि हम 5000 तक देंगे। 10 महीने की सरकार में 3000 क्यों नहीं दिया? 450 में गैस सिलेंडर का क्या हुआ? आपकी सरकार को सांप सूंघ गया।

33 योजनाओं का फंड क्यों रोका 

जीतू पटवारी ने कहा कि शिवराज ने जो 33 योजनाएं चालू की थीं। मोहन सरकार ने उन योजनाओं को बंद कर दिया। सरकार को जवाब देना चाहिए कि उन योजनाओं को फंड आवंटन क्यों रोका गया है?

कृषि मंत्री शिवराज सिंह पटवारी को नहीं दे रहे समय

पटवारी ने बताया कि आज मंगलवार है। मैं पिछले पांच मंगलवार से शिवराज जी से समय मांग रहा हूं, क्योंकि वे देश के कृषि मंत्री हैं। चाहे झारखंड, महाराष्ट्र, हरियाणा हो जहां चुनाव होते हैं वे मध्य प्रदेश की दुहाई देते हैं। किसानों के हित और अधिकारों की बातें करते हैं। वे कहते हैं कि वे किसान के बेटे हैं। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता वे किसान के बेटे हैं, इसमें कितना सच है या कितना झूठ? लेकिन, मैं किसान का बेटा हूं मैं किसान की उस वेदना, पीड़ा और सत्य को शिवराज जी से मिलकर उनसे सकारात्मक बातें करना चाहता हूं। एक किसान के सीने बेटे में जो दर्द होना चाहिए उसको दूसरे किसान के बेटे से संवाद करना चाहिए। लेकिन, शिवराज जी यह नहीं करना चाहते।

जीतू पटवारी के सीएम से 10 सवाल

1. लाड़ली बहना योजना: आपने अपने घोषणा पत्र में लाड़ली बहनों को 3000 मासिक देने और 450 में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने का वादा किया था। लेकिन, आज तक इन वादों को पूरा क्यों नहीं किया गया? प्रदेश की बहनें यह जानना चाहती हैं कि उनके हित में की गई घोषणाएं कब धरातल पर उतरेंगी?
2. किसानों के प्रति वादे: आपकी सरकार ने किसानों से वादा किया था कि गेहूं को ₹2700 और धान को 3100 प्रति क्विंटल की दर से खरीदा जाएगा। परंतु आज किसान अपनी फसल के उचित मूल्य के लिए दर-दर भटक रहे हैं। साथ ही, खाद की भारी कमी के कारण किसानों को गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। किसानों को उनकी फसलों का उचित मूल्य और खाद की आपूर्ति कब सुनिश्चित की जाएगी?
3. रोजगार और नशे की समस्या: आपकी सरकार ने प्रत्येक घर में रोजगार देने का वादा किया था। लेकिन इसके उलट, प्रदेश में नशे का कारोबार बढ़ता जा रहा है। यह समस्या इतनी विकराल हो गई है कि आपके मंत्रियों और विधायकों ने भी इसे स्वीकार किया है। कृपया बताइए, प्रदेश में फैल रहे नशे के कारोबार को रोकने के लिए आपकी सरकार क्या कदम उठा रही है?
4. आदिवासी और दलित समुदाय के अधिकार: आदिवासी और दलित समुदाय की बैकलॉग भर्तियां अभी तक लंबित हैं। इनके बच्चों की छात्रवृत्ति भी अब तक जारी नहीं हुई है। इन समुदायों के अधिकारों को कब सुनिश्चित किया जाएगा और उन्हें उनका हक कब मिलेगा?
5. बेटियों की सुरक्षा: प्रदेश में बेटियों के साथ दुष्कर्म की घटनाओं में चिंताजनक वृद्धि हो रही है, और इस कारण मध्य प्रदेश को "रेप कैपिटल कहा जाने लगा है। कांग्रेस पार्टी ने इस विषय पर "बेटी बचाओ" अभियान के तहत आपको ज्ञापन भी सौंपा था। कृपया बताएं, प्रदेश में बेटियों की सुरक्षा के लिए आपकी सरकार ने अब तक क्या ठोस कदम उठाए हैं?
6. पंचायत सदस्यों के अधिकार: पंचायत सदस्यों के अधिकारों को सीमित करना एक लोकतांत्रिक व्यवस्था पर गंभीर प्रहार है। पंचायत सदस्यों के अधिकारों को कब बहाल किया जाएगा, ताकि स्थानीय शासन सही तरीके से कार्य कर सके?
7. अतिथि शिक्षकों का नियमितीकरण: आपकी सरकार ने चुनाव से पहले अतिथि शिक्षकों को नियमित करने का वादा किया था। परंतु आज वे सड़कों पर आंदोलन कर रहे हैं। उनकी नियमितीकरण प्रक्रिया कब शुरू होगी?
8. युवाओं की स्थिति: प्रदेश में बेरोजगारी की स्थिति गंभीर होती जा रही है। आपने 'कमाओ योजना' बंद कर दी, जिससे लाखों युवाओं के भविष्य पर प्रश्नचिह्न लग गया है। युवाओं को रोजगार देने के लिए आपकी सरकार की योजना क्या है?
9. पूर्ववर्ती योजनाओं का बंद होना: आपकी सरकार ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा शुरू की गई 33 महत्वपूर्ण योजनाओं को बंद कर दिया है, जो प्रदेश के विकास में सहायक थीं। कृपया बताएं, इन योजनाओं को क्यों बंद किया गया और क्या इन्हें फिर से शुरू करने की कोई योजना है?
10. आदिवासी और दलितों पर अत्याचार: प्रदेश में आदिवासी और दलितों पर अत्याचार की घटनाएँ लगातार बढ़ रही हैं। आपकी सरकार इन समुदायों की सुरक्षा और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए क्या ठोस कदम उठा रही है?