ब्रिटेन की सड़क पर पड़ा था चैनी खैनी , जिससे जनता भारतीयों को भला-बुरा कहने लगी…
तंबाकू के प्रति भारतीयों की दीवानगी छिपी हुई नहीं है। ग्लोबल एडल्ट टोबेको सर्वे इंडिया के 2016-17 के आंकड़े बताते हैं कि तंबाकू का सेवन करने वालों की संख्या 26…
तंबाकू के प्रति भारतीयों की दीवानगी छिपी हुई नहीं है।
ग्लोबल एडल्ट टोबेको सर्वे इंडिया के 2016-17 के आंकड़े बताते हैं कि तंबाकू का सेवन करने वालों की संख्या 26 करोड़ से भी ज्यादा थी।
अब यह तंबाकू प्रेम विदेश में भी दस्तक देता नजर आ रहा है।
दरअसल, हाल ही में एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें ब्रिटेन में सड़क किनारे चैनी खैनी का पैकेट नजर आया। इस पोस्ट को देखकर लोग जमकर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।
क्या था मामला
Instagram यूजर अनुराग चौधरी की तरफ से हाल ही में एक वीडियो साझा किया गया। उन्होंने लिखा, ‘टैग करो अपने चैनी खैनी वाले दोस्त को।’
वीडियो में वह कह रहे हैं, ‘भाई मैं आज यूके में घूम रहा था। कौन कहता है कि यूके में कुछ नहीं मिलता।’ वह वीडियो में अलग-अलग प्रोडक्ट्स के पैकेट दिखा रहे हैं, जिसमें सड़क पर पड़ा चैनी खैनी भी शामिल है।
भड़के लोग
एक यूजर ने लिखा, ‘अलग देश लेकिन मानसिकता वही है।’ एक यूजर ने लिखा, ‘ऐसा गंदा व्यवहार’। वहीं, एक अन्य यूजर का कहना था, ‘यह भारतीय होना का डार्क साइड।’
खास बात है कि ब्रिटेन में किसी जगह पर गंदगी फैलाना एनवायरमेंटल प्रोटेक्शन एक्ट 1990 के तहत अपराध माना जाता है। दोषी पाए जाने पर जुर्माना भी लगाया जाता है।
The post ब्रिटेन की सड़क पर पड़ा था चैनी खैनी , जिससे जनता भारतीयों को भला-बुरा कहने लगी… appeared first on .