दिवाली से पहले कर्नाटक सरकार ने किया पटाखों को बैन
बेंगलुरु । दिवाली से पहले कर्नाटक सरकार की पटाखों को बैन कर दिया है। प्रदेश में केवल ग्रीन पटाखों को चलाने की अनुमति दी गयी है। इस पहले कर्नाटक के…
बेंगलुरु । दिवाली से पहले कर्नाटक सरकार की पटाखों को बैन कर दिया है। प्रदेश में केवल ग्रीन पटाखों को चलाने की अनुमति दी गयी है। इस पहले कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने कहा था कि सरकार दीपावली के दौरान बेंगलुरु शहर में पटाखे फोड़ने पर प्रतिबंध लगाने पर विचार कर रही है। कर्नाटक के गृह मंत्री ने यह बयान महीने की शुरुआत में आग दुर्घटना के मद्देनजर था, जिसमें 16 लोगों की जान चली गई थी।उन्होंने कहा कि हर साल दीपावली के दौरान आग लगने की घटनाएं सामने आती हैं।
प्रदूषण को रोकने के लिए बैन लगाया
दिवाली के दौरान फोड़े जाने वाले पटाखों और आतिशबाजी से होने वाले वायु प्रदूषण को रोकने के लिए कर्नाटक सरकार पटाखों को फोड़ने पर बैन लगाया है।