दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी बीजेपी

नई दिल्ली । दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने तैयारियां तेज कर दी है। बीजेपी नवंबर आखिरी हफ्ते से दिल्ली में प्रचार प्रसार के काम में तेजी लाएगी।…

दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी बीजेपी

नई दिल्ली । दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने तैयारियां तेज कर दी है। बीजेपी नवंबर आखिरी हफ्ते से दिल्ली में प्रचार प्रसार के काम में तेजी लाएगी। हफ्ते भर के अंदर प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति, उम्मीदवार चयन समिति और प्रदेश कोर ग्रुप का गठन किया जाएगा। बीजेपी आगामी विधानसभा चुनाव में करीब 10 पार्षद और एल्डरमैन पार्षदों को चुनाव में उतारने की तैयारी में है। दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी मजबूत पकड़ और अच्छी छवि वाले पार्षदों को चुनाव लड़ाएगी। दिल्ली के कालका से योगिता सिंह, बाबरपुर से मुकेश बंसल और मुंडका से गजेंद्र दलाल जैसे मजबूत पार्षदों को विधानसभा चुनाव में मौका दिया जा सकता है। दिल्ली के पूर्व सांसद जिन्हें इस लोकसभा चुनाव में टिकट नहीं दिया गया था, उनमें से कई चुनाव लड़ेंगे। वहीं, पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी और प्रवेश वर्मा का विधानसभा चुनाव लड़ना तय। बीजेपी दिल्ली विधानसभा में 3 सीट गठबंधन में सहयोगी दलों को दे सकती है। सूत्रों के मुताबिक एनडीए के सहयोगी दल जदयू को दिल्ली में दो सीट और लोजपा (रामविलास) को एक सीट दे सकती है। दिल्ली की सीमापुरी, बुराड़ी और संगम विहार विधानसभा सीट जेडीयू और लोजपा जैसे गठबंधन दलों को दे सकती है। सूत्रों के मुताबिक दिल्ली के मौजूदा 7 विधायक में से ज्यादातर का टिकट कट सकता है। बीजेपी के कई मौजूदा विधायकों का सर्वे रिपोर्ट नकारात्मक मिला है। दिल्ली के लक्ष्मी नगर विधानसभा सीट से अभय वर्मा, गांधीनगर से अनिल बाजपेई, विश्वास नगर से सिटिंग विधायक ओमप्रकाश शर्मा, गोंडा विधानसभा क्षेत्र से सिटिंग विधायक अजय महावर, जैसे सीटिंग विधायकों की सीट पर पार्टी सर्वे करवा रही है। दिल्ली की मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी 2025 को खत्म होगा। इससे पहले कभी भी चुनाव कराए जा सकते हैं। फिलहाल दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार है। हाल ही में अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था। उनके इस्तीफे के बाद आतिशी दिल्ली की सीएम बनीं। वह दिल्ली की तीसरी महिला सीएम बनी हैं। इससे पहले सुषमा स्वराज और शीला दीक्षित दिल्ली की सीएम थीं।