झारखंड में भाजपा पर बरसे राहुल गांधी, कहा- हम संविधान बचाने के लिए लड़ रहे
झारखंड विधानसभा चुनाव: झारखंड में पहले चरण के चुनाव से पहले शुक्रवार को राहुल गांधी सिमडेगा पहुंचे हैं. इसके बाद वह लोहरदगा में चुनावी सभा को संबोधित की. सिमडेगा में राहुल…
झारखंड विधानसभा चुनाव: झारखंड में पहले चरण के चुनाव से पहले शुक्रवार को राहुल गांधी सिमडेगा पहुंचे हैं. इसके बाद वह लोहरदगा में चुनावी सभा को संबोधित की. सिमडेगा में राहुल गांधी ने अपने चुनावी संबोधन की शुरुआत 'लव यू' से की. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. राहुल गांधी ने कहा कि देश में दो विचारधाराओं की लड़ाई चल रही है और हम संविधान बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने संबोधन के दौरान सामने मौजूद लोगों को संविधान की किताब भी दिखाई. राहुल गांधी ने अपने संबोधन की शुरुआत 'लव यू' कहकर की. उन्होंने कहा कि देश में दो विचारधाराओं की लड़ाई चल रही है. हम संविधान बचा रहे हैं और वो इसे खत्म कर रहे हैं. अपने संबोधन के दौरान राहुल गांधी संविधान को हाथ में लिए भी नजर आए. राहुल गांधी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी और अडानी-अंबानी चाहते हैं कि संविधान के प्रावधानों को खत्म कर दिया जाए.
वनवासी शब्द पर बीजेपी घिरी
राहुल गांधी ने कहा कि हम आपको आदिवासी कहते हैं, बीजेपी आपको वनवासी कहती है. संविधान में वनवासी शब्द नहीं है। आदिवासी देश के पहले मालिक हैं, जल, जंगल और जमीन पर पहला हक उनका होना चाहिए। भाजपा चाहती है कि आदिवासी सिर्फ वनवासी ही रहें। उनके बेटे डॉक्टर और इंजीनियर न बनें।
आदिवासी समाज की भागीदारी कम: राहुल
राहुल गांधी ने कहा कि विकास के नाम पर आदिवासियों की जमीन छीनी जा रही है। देश में एससी, एसटी, अल्पसंख्यक और ओबीसी की संख्या 90 फीसदी है, लेकिन संवैधानिक संस्थाओं में उनकी भागीदारी बहुत कम है। मीडिया में भी आदिवासियों और ओबीसी की भागीदारी कम है।
400 रुपये में सिलेंडर देने का वादा: गांधी
पीएम मोदी ने सिर्फ 25 लोगों का 16 लाख करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया है, लेकिन जब हम किसानों की कर्जमाफी की बात करते हैं तो वे कहते हैं कि हम आदत खराब कर रहे हैं। हम जाति आधारित जनगणना कराएंगे। हम 50 फीसदी से ज्यादा आरक्षण लागू करेंगे। हर परिवार को 15 लाख रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा कवर दिया जाएगा। इस दौरान उन्होंने कहा कि एससी-एसटी, ओबीसी आरक्षण बढ़ाया जाएगा और अग्निवीर योजना खत्म की जाएगी। इसके साथ ही राहुल गांधी ने 400 रुपए में सिलेंडर देने का भी वादा किया।