WI vs ENG 2nd T20I: जोस बटलर का कमाल, इंग्लैंड ने दूसरे टी20I में वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हराया
इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज को दूसरे टी20I मैच में 7 विकेट से मात दी। इस मैच में मिली जीत के साथ ही इंग्लैंड की टीम पांच मैचों की टी20I…
इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज को दूसरे टी20I मैच में 7 विकेट से मात दी। इस मैच में मिली जीत के साथ ही इंग्लैंड की टीम पांच मैचों की टी20I सीरीज में 2-0 से आगे है। कप्तान जोस बटलर ने मैच में तूफानी बैटिंग कर विंडीज टीम की हवा निकाल दी। टॉस जीतकर इंग्लैंड की टीम ने मैच में पहले गेंदबाजी का फैसला किया।
पहले बैटिंग करते हुए वेस्टइंडीज की टीम निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 158 रन पर ढेर हुई। इसके जवाब में जोस बटलर के 8 चौके और 6 छक्कों की मदद से इंग्लैंड ने 31 गेंद बाकी रहते हुए मैच 7 विकेट से जीत लिया। अब इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज के बीच तीसरा टी20I मैच 15 नवंबर को सेंट लुसिया में खेला जाना है।
इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को दूसरे टी20I में रौंदा
दरअसल, इंग्लैंड की टीम ने बारबाडोस में खेले गए पांच मैचों की टी20I सीरीज के दूसरे मैच में कमाल का प्रदर्शन किया। पहले बैटिंग करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 158 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए। इस दौरान टीम के कप्तान रोवमैन पॉवेल के बल्ले से सबसे बड़ी पारी निकली।
उन्होंने 41 गेंदों का सामना करते हुए 2 चौके और 2 छक्कों की मदद से 43 रन बनाए। इसके अलावा टीम के बाकी सभी बल्लेबाज लगभग फ्लॉप साबित हुए। इंग्लैंड की तरफ से मूसली, लिविंगस्टन और साकिब को 2-2 सफलता मिली, जबकि आदिल राशिद और जोफ्रा आर्चर को 1-1 विकेट मिला।
इंग्लैंड की जीत के रियल हीरो रहे जोस बटलर
इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम की शुरुआत खराब रही। पहली गेंद पर ओपनर फिल सॉल्ट गोल्डन डक का शिकार बने। इसके बाद जोस बटलर और फिल सॉल्ट ने टीम की पारी को संभालने की जिम्मेदारी उठाई। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 72 गेंदों में 129 रन की साझेदारी बनी। 13वें ओवर में जैक्स ने इन दोनों की पार्टनरशिप का अंत किया।
विल जैक्स ने 29 गेंदों में 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 38 रन बनाए। वहीं, कप्तान जोस बटलर ने 45 गेंदों का सामना करते हुए 8 चौके और 6 छक्कों की मदद से 83 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 184 का रहा। वह शेफर्ड का शिकार बने। लियम (23) और जेकब (3) रन बनाकर नाबाद रहे।