बिहार कैबिनेट: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कर्मचारियों को दिया 3% DA बढ़ोतरी का तोहफा

Bihar Cabinet: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में 14 नवंबर, 2024 दिन गुरुवार को बिहार कैबिनेट की बैठक हुई. बैठक में कुल 38 एजेंडो पर मोहर लगी. साथ ही महत्वपूर्ण…

बिहार कैबिनेट: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कर्मचारियों को दिया 3% DA बढ़ोतरी का तोहफा

Bihar Cabinet: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में 14 नवंबर, 2024 दिन गुरुवार को बिहार कैबिनेट की बैठक हुई. बैठक में कुल 38 एजेंडो पर मोहर लगी. साथ ही महत्वपूर्ण फैसले लिए गए. राज्य सरकार ने कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है. राज्य सरकार ने DA 3% बढ़ा दिया है. अब 53 फीसदी DA भत्ता हो गया है. इसका मतलब हुआ का बिहार ने सातवां वेतन आयोग के अनुसार राज्यकर्मियों को नीतीश सरकार ने तोहफा दिया है.

वहीं, अतिक्रमण हटाने को लेकर नीतीश कैबिनेट ने बड़ा फैसला लिया है. बिहार की राजधानी पटना के शहरी क्षेत्र के अंतर्गत शहरी व्यवस्था को लेकर पटना के जिलाधिकारी के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाने को लेकर एक अलग टीम के गठन को कैबिनेट में मंजूरी दी गई है. बिहार सरकार ने स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत सलय कक्षा सहायक के नियमावली को भी मंजूरी दे दी गई है. नीतीश कैबिनेट ने बिहार स्वास्थ्य सेवा के अंतर्गत बिहार दांत चिकित्सा सेवा के नियमावली को मंजूरी दी है. कैबिनेट ने मुख्यमंत्री गृह सहायता 2024 को स्वीकृति दी है. नीतीश कैबिनेट ने बिहार सोशल मीडिया, ऑनलाइन मीडिया को नियमावली को भी मंजूरी दी है. 

बिहार कैबिनेट मीटिंग में पटना शहरी क्षेत्र के अंतर्गत शहरी व्यवस्था को सुदृढ़ीकारण को लेकर डीएसपी के तीन पद, पुलिस निरीक्षक के तीन पद, पुलिस अवर निरीक्षक के नौ पद, सहायक पुलिस अवर निरीक्षक के 18 पद और सिपाही के 120 पदों को पद सृजन करने की मंजूरी दी गई है. 

ग्रामीण कार्य विभाग के अंतर्गत ग्रामीण सड़क प्रबंधन कार्यक्रम को लागू करने को मंजूरी. बिहार नगर पालिका संशोधन अधिनियम के तहत 210 अतिरिक्त पदों को मंजूरी दी गई है. प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत राज्य सरकार के द्वारा दिए जाने वाली राशि को घटा दिया गया.