BIT मेसरा में मारपीट में एक छात्र की मौत, परिजनों ने कैंपस में की तोड़फोड़ और विरोध

देश के जाने माने शिक्षण संस्थान BIT मेसरा में एक बार फिर छात्रों के बीच मारपीट की घटना सामने आई है. छात्रों के दो गुटों के बीच हुई खूनी झड़प…

BIT मेसरा में मारपीट में एक छात्र की मौत, परिजनों ने कैंपस में की तोड़फोड़ और विरोध

देश के जाने माने शिक्षण संस्थान BIT मेसरा में एक बार फिर छात्रों के बीच मारपीट की घटना सामने आई है. छात्रों के दो गुटों के बीच हुई खूनी झड़प में एक छात्र की मौत हो गई. मृतक छात्र की पहचान राजा पासवान के रूप में हुई है. मृतक छात्र के परिजनों को जैसे ही इस घटना की जानकारी मिली, वे वहां पहुंचे और गुस्से में कॉलेज परिसर में जमकर हंगामा किया और तोड़फोड़ भी की. मृतक छात्र के परिजनों ने मारपीट की घटना में शामिल छात्रों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की. वहीं मामले की जानकारी मिलने के बाद रांची पुलिस BIT कैंपस में पहुंचकर जांच कर रही है.

14 नवंबर को हुई हत्या
इस मामले में सदर DSP ने बताया कि मारपीट की वारदात 14 नवंबर की रात में हुई थी, जिसमें छात्र राजा पासवान बुरी तरह से जख्मी हो गया था. सदर DSP ने बताया कि जख्मी छात्र को इलाज के लिए रिम्स में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. उन्होंने बताया कि BIT थाना प्रभारी मामले की जांच में लगे हुए हैं और आरोपियों की पहचान करवाई जा रही है.

बार-बार हो रही मारपीट की घटनाएं
बता दें कि BIT मेसरा से अक्सर मारपीट की घटनाओं की खबरें आती रहती हैं. इसलिए वहां सुरक्षा के लिए BIT कैंपस से कुछ ही दूरी पर BIT थाना भी है. लेकिन, कई बार बात हद से आगे बढ़ जाती है और पुलिस भी मारपीट की घटना रोक नहीं पाती है. इस बार भी मारपीट 14 नवंबर की रात को हुई थी, लेकिन पुलिस को इस घटना की कोई सूचना नहीं दी गई थी. जब छात्र की मौत हो गई और उसके उसके परिजनों आकर बवाल काटा, तब कहीं जाकर पुलिस को इस मामले की जानकारी दी गई.