बिहार विधानसभा चुनाव में सभी सीटों पर प्रत्याशी उतारेगी जन सुराज 

प्रशांत किशोर ने किया ऐलान पटना । जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने ऐलान किया कि उनकी पार्टी अगले साल होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में सभी 243…

बिहार विधानसभा चुनाव में सभी सीटों पर प्रत्याशी उतारेगी जन सुराज 

प्रशांत किशोर ने किया ऐलान

पटना । जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने ऐलान किया कि उनकी पार्टी अगले साल होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में सभी 243 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी। पत्रकारों से चर्चा में प्रशांत किशोर ने बताया कि जब हमने पैदल चलना शुरू किया था तो लोगों ने कहा कि बिहार में कोई खड़ा ही नहीं हो सकता। जब दल बना, तब भी लोगों ने कहा कि यह कोई चुनौती नहीं है। प्रशांत किशोर ने आगे कहा, अभी तो परिणाम आया है, लेकिन पांच दिन पहले भी विशेषज्ञ यही कह रहे थे कि चार-पांच प्रतिशत वोट आएगा इनको, प्रशांत किशोर क्या कर लेंगे। 

अपने संकल्प और जन सुराज के अभियान से एक कदम भी पीछे हटने वाले नहीं 
ऐसा नहीं है कि कल आप हमें चुनौती मान रहे थे और अब नहीं मानेंगे। हम पत्रकारों या राजनीतिक विशेषज्ञों की टीका टिप्पणी के आधार पर यह काम नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा, आप अपना काम करिए, विश्लेषण करना, आकलन करना, टीका टिप्पणी करना आपका काम है और हम अपना काम कर रहे हैं। प्रशांत किशोर ने कहा कि वे अपने संकल्प और जन सुराज के अभियान से एक कदम भी पीछे हटने वाले नहीं हैं। उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि जन सुराज 2025 में 243 सीटों पर अपनी पूरी ताकत से चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा कि जनता को मनाने और समझाने का जो भी यथा संभव प्रयास है, भगवान ने जो शक्ति और बुद्धि दी है, वह लगाई जाएगी। जो जनता तय करेगी, वही सरकार बनेगी।