सूरजपुर डबल मर्डर केस में चौंकाने वाला खुलासा : आरक्षक भी था आरोपियों के साथ शामिल, एसपी ने किया बर्खास्त
सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में हेड कांस्टेबल तालिब शेख की पत्नी और बेटी की हत्या के मामले में अहम घटनाक्रम में पुलिस अधीक्षक ने कांस्टेबल प्रदीप साहू को बर्खास्त…
सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में हेड कांस्टेबल तालिब शेख की पत्नी और बेटी की हत्या के मामले में अहम घटनाक्रम में पुलिस अधीक्षक ने कांस्टेबल प्रदीप साहू को बर्खास्त कर दिया है। यह कार्रवाई पुलिस महानिरीक्षक द्वारा गठित विशेष जांच दल द्वारा तैयार जांच रिपोर्ट के आधार पर की गई है।
बता दें कि, रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि कांस्टेबल प्रदीप साहू ने हत्या के बाद आरोपी कुलदीप साहू की मां रीता साहू से संपर्क करने में मदद की। साथ ही, उसने आरोपी के घर से 2 लाख रुपये निकालने में भी मदद की। जांच में यह भी पता चला कि कुलदीप साहू, जो पहले से ही जिला बदर था, सूरजपुर में मौजूद था और प्रदीप साहू को इस स्थिति की जानकारी थी, लेकिन उसने कोई कार्रवाई नहीं की। वहीं हत्या की घटना के अगले दिन यानी 14 अक्टूबर को कांस्टेबल प्रदीप साहू ने सूरज साहू और संतोष साहू से कई बार फोन पर बातचीत की। इसके बाद गुस्साई भीड़ ने कुलदीप साहू के घर में आग लगा दी। रीता साहू ने अपनी गवाही में कहा कि, उसने घटना के बाद प्रदीप साहू से संपर्क किया था और पहले भी उससे बातचीत की थी।
जांच रिपोर्ट के आधार पर एसपी प्रशांत कुमार ठाकुर ने प्रदीप साहू को बर्खास्त कर दिया है। हालांकि एसपी ने रिपोर्ट में बताए गए अन्य पुलिस अधिकारियों के बारे में निकाले गए निष्कर्षों को अभी तक सार्वजनिक नहीं किया है। पुलिस विभाग में कथित लापरवाही और आरोपियों के साथ कथित संबंधों ने कई सवाल खड़े किए हैं, जिसके चलते पुलिस विभाग ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।