पलवल में स्कूल की बस पलटी, कई बच्चे हुए घायल
पलवल। हरियाणा के पलवल में हथीन थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव में एक स्कूल बस पलट गई। बल पलटते ही बच्चों में चीख-पुकार मच गई। बताया गया कि इस घटना…
पलवल। हरियाणा के पलवल में हथीन थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव में एक स्कूल बस पलट गई। बल पलटते ही बच्चों में चीख-पुकार मच गई।
बताया गया कि इस घटना में करीब आधा दर्जन बच्चों के चोट लगने की सूचना मिली है। सभी घायल बच्चों को अस्पताल ले जाया गया है।
उधर, घटना की जानकारी लगने पर स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस की जांच में पता चला कि ब्रेक नहीं लगने के कारण यह हादसा हुआ है।