अफगानिस्तान से दो ट्रक में बेंगलुरु जा रही करीब एक करोड़ रुपए की लहसुन, किसानों ने घेरा बंदी कर जावरा में पकडी

नीमच। मंदसौर एवं जावरा के किसानों ने एक रणनीति के तहत दो ट्रक चीनी लहसुन पकड़ने में सफलता प्राप्त की। इस लहसुन की अनुमानित कीमत करीब एक करोड रुपए आंकी…

अफगानिस्तान से दो ट्रक में बेंगलुरु जा रही करीब एक करोड़ रुपए की लहसुन, किसानों ने घेरा बंदी कर जावरा में पकडी

नीमच। मंदसौर एवं जावरा के किसानों ने एक रणनीति के तहत दो ट्रक चीनी लहसुन पकड़ने में सफलता प्राप्त की। इस लहसुन की अनुमानित कीमत करीब एक करोड रुपए आंकी जा रही है । फिलहाल दोनों ट्रक औद्योगिक क्षेत्र पुलिस थाना जावरा में मंडी प्रशासन, खाद्य विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग की जांच पूरी होने तक खड़े हैं । जांच के उपरांत ही आगामी कदम उठाया जाएगा । 

दोनों ट्रक पकड़ने के लिए करीब 50 किसानों ने नीमच और मंदसौर से इनका पीछा किया और जोयो चौराहा पर दोनों ट्रक अपने कब्जे में लेकर थाने में खड़े कराएं। जिला पंचायत सदस्य डीपी धाकड़ व अखिल भारतीय किसान संघ के जिला मंत्री राम पटेल ने बताया कि अफगानिस्तान में लहसुन का उत्पादन नहीं होता इसलिए मामले की  बारीकी से जांच जरूरी है क्योंकि दोनों ही ट्रक में रखी लहसुन में अफगानिस्तान का टेग लगा है। 

चीन यह लहसुन अफगानिस्तान के रास्ते अवैध रूप से भारत में भेज रहा है जबकि सन 2014 से भारत में चीन की लहसुन का आयात प्रतिबंधित है। औद्योगिक क्षेत्र पुलिस थाना प्रभारी मुनेंद्र गौतम ओर कृषि उपज मंडी समिति जावरा के सचिव रामवीर किरार ने इस मामले में मीडिया को कोई भी जानकारी देने से इन्कार कर दिया ।