कांग्रेस ने किया तो आपको बाबासाहेब आंबेडकर के अपमान का अधिकार कैसे

नई दिल्ली। बाबा साहेब आंबेडकर विवाद पर विपक्ष के हमले का काउंटर करने के लिए आज पीएम नरेंद्र मोदी ने खुद कमान संभाली। हालांकि, उनके एक्स पोस्ट पर दिल्ली के…

कांग्रेस ने किया तो आपको बाबासाहेब आंबेडकर के अपमान का अधिकार कैसे

नई दिल्ली। बाबा साहेब आंबेडकर विवाद पर विपक्ष के हमले का काउंटर करने के लिए आज पीएम नरेंद्र मोदी ने खुद कमान संभाली। हालांकि, उनके एक्स पोस्ट पर दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने पलटवार किया है। पीएम ने अपने पोस्ट में लिखा था कि कैसे एक परिवार के नेतृत्व वाली पार्टी ने आंबेडकर की विरासत मिटाने के लिए हर संभव गलत रास्तों का इस्तेमाल किया। पीएम मोदी के इसी पोस्ट पर केजरीवाल ने पलटवार किया है। उन्होंने एक्स पोस्ट पर लिखा प्रधानमंत्री जी, मैं आपका ये स्पष्टीकरण पढ़कर स्तब्ध हूं।

उन्होंने आगे लिखा कि आपका कहना है कि कांग्रेस ने बाबासाहेब के साथ ठीक नहीं किया। तो ये बात आपको, आपकी पार्टी को और आपके गृह मंत्री को बाबासाहेब के अपमान करने का अधिकार कैसे देती है? केजरीवाल ने कहा कि कांग्रेस बाबासाहेब से गलत बर्ताव करती थी तो क्या आप भी करोगे? देश के प्रधानमंत्री का ये कैसा स्पष्टीकरण है? केजरीवाल ने एक्स पोस्ट पर लिखा कल सदन में जिस तरह आपके गृह मंत्री ने बाबासाहेब का अपमान किया, उससे सारा देश गुस्से में है। और अब आपके इस बयान ने जले पर नमक छिड़कने का काम किया है।