साल 2025 की सरकारी छुट्टियों का ऐलान
मप्र में127 दिन नहीं होगा कामकाज भोपाल । मप्र में साल 2025 की छुट्टियों का सरकारी कैलेंडर जारी हो गया है। नए साल में कुल 127 दिन छुट्टी रहेगी। यानी…
मप्र में127 दिन नहीं होगा कामकाज
भोपाल । मप्र में साल 2025 की छुट्टियों का सरकारी कैलेंडर जारी हो गया है। नए साल में कुल 127 दिन छुट्टी रहेगी। यानी अगले साल 238 दिन सरकारी कामकाज होगा। वर्ष 2024 की तुलना में साल 2025 में छुट्टियां कम हुई है। दरअसल, कुछ त्योहार रविवार को पडऩे की वजह से अवकाश कम हुए है।
मप्र में साल 2025 में 238 दिन सरकारी कामकाज होगा। जबकि 127 दिन सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। जिसमें 52 शनिवार और 52 रविवार भी शामिल हैं। साल 2024 की तुलना में 2025 में 4 छुट्टियां कम हुई है। गणतंत्र दिवस (26 जनवरी), गुड़ी पड़वा (30 मार्च), रामनवमी (6 अप्रैल), और मोहर्रम (6 जुलाई) रविवार को होने से 4 अवकाश कम हुए है। वहीं 22 सामान्य और 17 सार्वजनिक अवकाश घोषित किए हैं। सार्वजनिक अवकाश में केंद्र-राज्य के सभी कार्यालय बंद रहेंगे। जबकि सामान्य अवकाश केवल राज्य के कार्यालयों पर लागू होंगे। इसके अलावा 68 ऐच्छिक अवकाश घोषित किए गए हैं। इनमें कर्मचारी अपनी पसंद से 3 अवकाश ले सकते हैं।
दिवाली पर 4 दिन का अवकाश
दिवाली पर इस बार 4 दिन का अवकाश मिलेगा। दिवाली इस बार 20 अक्टूबर, सोमवार को है। 21 अक्टूबर मंगलवार को गोवर्धन पूजा है। जबकि 23 अक्टूबर गुरुवार को भाई दूज का ऐच्छिक अवकाश है। बीच में सिर्फ बुधवार ही वर्किंग डे रहेगा।
लगातार 3-4 दिन छुट्टी
मार्च: 14 को होली, 15 को शनिवार, 16 को रविवार
मार्च- 29 को शनिवार, 30 को रविवार, 31 को ईद
अप्रैल: 10 को महावीर जयंती, 11 को शनिवार, 12 को रविवार
अप्रैल- 18 को गुड फ्राइडे, 19 को शनिवार, 20 को रविवार
मई: 10 को शनिवार, 11 को रविवार, 12 को बुद्ध पूर्णिमा।
मई- 29 को महाराणा प्रताप जयंती, 31 को शनि, 1 जून को रविवार
अगस्त: 15 को स्वतंत्रता दिवस, 16 को जन्माष्टमी, 17 को रविवार
सितंबर: 5 को मिलाद-उन-नबी, 6 को शनिवार, 7 को रविवार
अक्टूबर: 18-19 को शनि-रविवार, 20 सोमवार को दिवाली, 21 को गोवर्धन पूजा