जैकलीन के लिए सुकेश चंद्रशेखर ने लिखा दिल छूने वाला लेटर, अंगूर का बाग किया गिफ्ट
ठग सुकेश चंद्रशेखर हमेशा सुर्खियों का हिस्सा बने रहते हैं. उन्होंने एक बार फिर बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस के लिए लेटर लिखा है. जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो…
ठग सुकेश चंद्रशेखर हमेशा सुर्खियों का हिस्सा बने रहते हैं. उन्होंने एक बार फिर बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस के लिए लेटर लिखा है. जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. सुकेश ने जैकलीन के लिए ये लेटर अपने हाथों से लिखा है. इस लेटर में उन्होंने खुद को जैकलीन का सांता बताया है और उन्हें फ्रांस में एक पूरा अंगूर का बाग गिफ्ट में दिया है. सुकेश का ये लेटर खूब वायरल हो रहा है.
25 दिसंबर की डेट वाला यह लेटर पर सुकेश चंद्रशेखर से लिखा गया है और जैकलीन फर्नांडिस को एड्रेस किया है. नई दिल्ली की मंडोली जेल से लिखे गए लेटर में उन्होंने जैकलीन को अपनी 'बोम्मा' और 'बेबी गर्ल' कहा और उन्हें क्रिसमस की शुभकामनाएं दीं.
लेटर की तारीख 25 दिसंबर है. उन्होंने लिखा- 'बेबी गर्ल, तुम्हें मेरी क्रिसमस की शुभकामनाएं. साल का एक और खूबसूरत दिन और हमारा सबसे फेवरेट फेस्टिवल. लेकिन एक दूसरे के बिना. हालांकि हमारी आत्माएं एक-दूसरे से मजबूती से जुड़ी हुई हैं. मैं बिल्कुल महसूस कर सकता हूं कि हम एक-दूसरे का हाथ थामे हुए हैं और तुम्हारी खूबसूरत आंखों में देख रहे हैं, और एक-दूसरे को क्रिसमस की शुभकामनाएं दे रहे हैं.'
सुकेश ने आगे लिखा- 'तुमसे दूर होने के बावजूद मैं तुम्हारा सांता क्लॉज बनने से नहीं रुक सकता. मेरे पास इस साल तुम्हारे लिए एक बहुत ही खास तोहफा है, माई लव. आज, मैं तुम्हें शराब की एक बोतल नहीं बल्कि प्यार के देश फ्रांस में एक पूरा अंगूर का बाग गिफ्ट में दे रहा हूं, जिसका तुमने हमेशा सपना देखा था. "मैं तुम्हारा हाथ थामे इस गार्डन में टहलने को बेताब हूं. दुनिया मुझे पागल समझे, पर मैं सच में तुम्हारे प्यार में पागल हूं. मेरे बाहर आने तक इंतज़ार करो, फिर पूरी दुनिया हमें साथ देखेंगे.'
बता दें ये पहली बार नहीं है जब सुकेश ने जैकलीन के लिए कोई लेटर लिखा है. वो पहले भी कई बार जैकलीन के लिए लेटर लिख चुके हैं जो हमेशा सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं.