फ्लॉप फिल्मे देने वाले एक्टर जायद की कुल संपत्ति है 1500 करोड़
मुंबई । साल 2003 में बालीवुड एक्टर जायद खान ने फिल्म चुरा लिया है तुमने से बॉलीवुड में कदम रखा था। जायद खान की डेब्यू फिल्म ही डिजास्टर साबित हुई…
मुंबई । साल 2003 में बालीवुड एक्टर जायद खान ने फिल्म चुरा लिया है तुमने से बॉलीवुड में कदम रखा था। जायद खान की डेब्यू फिल्म ही डिजास्टर साबित हुई थी। शाहरुख खान की साल 2004 में आई फिल्म मैं हूं न में उनकी पुन: एंट्री हुई थी, जिसमें वह सपोर्टिंग रोल में थे।
जायद के करियर की यही इकलौती हिट फिल्म है। इसके बाद, जायद ने लगभग 17-18 फिल्मों में काम किया, जो लाइन से फ्लॉप और डिजास्टर होती चली गईं। करियर को लगातर फ्लॉप होता देख फिर जायद ने साल 2015 में एक बड़ा कदम उठाया। 2015 में जैसे ही उनकी फिल्म शराफत गई तेल लेने बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई तो उन्होंने एक्टिंग से दूरी बना ली। इसके बाद, ऐसा नहीं था कि वह खाली घर में बैठ गए। उन्होंने बिजनेस में हाथ आजमाया, जहां उन्हें सफलता हाथ लगी। एक खबर के अनुसार, फिल्मों से दूरी बनाने के बाद उन्होंने अपनी बिजनेस मैनेजमेंट की डिग्री का अच्छा इस्तेमाल किया और पिछले कुछ सालों में कई स्टार्टअप और व्यवसायों में निवेश किया।
पूर्व में बताया था कि जायद की कुल संपत्ति लगभग 1500 करोड़ रुपये थी। एक इंटरव्यू में जायद ने न तो इस आंकड़े की पुष्टि की और न ही खंडन किया, बल्कि केवल इस पर हंसे। अगर यह आंकड़े सही हैं तो यह जायद को रणबीर कपूर (नेटवर्थ- 550 करोड़), प्रभास (नेटवर्थ- 400 करोड़), अल्लू अर्जुन (नेटवर्थ- 350 करोड़) और राम चरण (नेटवर्थ- 1300 करोड़) जैसे कई मशहूर सितारों से भी ज्यादा अमीर बनाता है। बता दें, मोंटगोमरी कॉलेज में बिजनेस मैनेजमेंट और लंदन फिल्म अकादमी में फिल्म मेकिंग में ग्रेजुएशन करने के बाद ही उन्होंने फिल्मों में कदम रखा था।