पढ़ाई को लेकर हुए विवाद पर छात्र ने की माता-पिता की हत्या, सड़ी-गली हालत में मिले शव

महाराष्ट्र के नागपुर से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. यहां इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे छात्र को माता-पिता ने ऐसी बात कह दी जो उसे चुभ गई.…

पढ़ाई को लेकर हुए विवाद पर छात्र ने की माता-पिता की हत्या, सड़ी-गली हालत में मिले शव

महाराष्ट्र के नागपुर से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. यहां इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे छात्र को माता-पिता ने ऐसी बात कह दी जो उसे चुभ गई. बस फिर क्या था, छात्र ने आव देखा न ताव, मम्मी पापा को मार डाला. घटना 26 दिसंबर की है. दंपति के शव घर में ही पड़े रहे. पड़ोसियों को जब उनके घर से बदबू आई तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी. फिर इस दोहरे हत्याकांड का खुलासा हुआ.

पुलिस ने बताया कि ऐसी आशंका है कि छात्र की शिक्षा और करियर को लेकर माता-पिता से मतभेद होने के कारण उसने यह कदम उठाया. एक अधिकारी ने बताया कि नागपुर के कपिल नगर इलाके में 26 दिसंबर को आरोपी उत्कर्ष ढकोले (25) ने अपने माता-पिता की हत्या की. यह दोहरा हत्याकांड बुधवार सुबह उस दौरान सामने आया जब पड़ोसियों ने घर से दुर्गंध आने की शिकायत की.

पुलिस उपायुक्त (जोन वी) निकेतन कदम ने बताया कि उत्कर्ष को गिरफ्तार कर लिया गया, जिसके बाद उसने हत्या की बात स्वीकार की. उन्होंने बताया कि उनके शव बुरी तरह गल गए थे. मृतकों की पहचान लीलाधर ढकोले (55) और उनकी 50 वर्षीय पत्नी अरुणा के रूप में हुई है.

उन्होंने बताया, ‘उत्कर्ष ने कथित तौर पर 26 दिसंबर को दोपहर के समय अपनी मां की गला घोंटकर हत्या कर दी और बाद में शाम 5 बजे घर लौटने पर अपने पिता की चाकू घोंपकर हत्या कर दी. इसके बाद उसने शवों को वहीं छोड़ दिया.’ अधिकारी ने बताया कि उत्कर्ष की मां शिक्षिका थी और पिता एक बिजली संयंत्र में तकनीशियन और सामाजिक कार्यकर्ता थे. ऐसा प्रतीत होता है कि उत्कर्ष के खराब शैक्षणिक रिकॉर्ड और करियर को लेकर हुए विवाद के कारण उसने अपने माता-पिता की हत्या की.

छात्र इस बात से था नाराज
पुलिस अधिकारी कदम ने बताया, ‘उत्कर्ष इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दौरान कई विषयों में पास नहीं हो पाया था. इसलिए उसके माता-पिता चाहते थे कि वह कुछ और पढ़ाई करे. लेकिन वह उनका सुझाव नहीं मानना चाहता था.’ दोहरा हत्याकांड का खुलासा होने के बाद उत्कर्ष को गिरफ्तार कर लिया गया.