दिल्ली रैली के बाद केजरीवाल का बीजेपी पर पलटवार: कहा- प्रधानमंत्री ने 29 मिनट दिल्लीवालों को गालियां दीं
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिल्ली रैली के बाद आम आदमी पार्टी के प्रमुख एवं दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी और…
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिल्ली रैली के बाद आम आदमी पार्टी के प्रमुख एवं दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री ने अपने भाषण का अधिकांश समय दिल्ली की जनता और सरकार को गालियां देने में बिताया। केजरीवाल ने कहा- प्रधानमंत्री जी आज 38 मिनट बोले, जिनमें से 29 मिनट तो दिल्लीवालों को गालियां दीं। यह दिल्ली की जनता का अपमान है।
पू्र्व सीएम केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर दिल्ली के विकास में बाधा डालने का आरोप लगाया और कहा- बीजेपी सरकार ने कई योजनाओं को रोक दिया है। उन्होंने कहा, मोहल्ला क्लिनिक, सीसीटीवी प्रोजेक्ट और दिल्ली का मास्टर प्लान जैसी कई योजनाएं केंद्र ने रोकीं। 2020 में प्रधानमंत्री ने दिल्ली के किसानों को मालिकाना हक देने का वादा किया था, लेकिन वह अब तक पूरा नहीं हुआ। उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली के देहाती इलाकों के किसानों पर झूठे मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं, जिससे वे परेशान हैं।
इसी के साथ केजरीवाल ने दावा किया कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने दिल्ली में जितना विकास किया है, उतना बीजेपी की डबल इंजन सरकारें भी नहीं कर पाईं हैं।
हालांकि, केजरीवाल ने रैपिड रेल और नई मेट्रो लाइन परियोजनाओं का स्वागत करते हुए इसे केंद्र और दिल्ली सरकार का साझा प्रयास बताया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के विकास के लिए दोनों सरकारों को साथ मिलकर काम करना चाहिए।
केजरीवाल ने पीएम मोदी को आड़े हाथों लेते हुए कहा, कि आप हमें गालियां दे लीजिए, लेकिन दिल्ली का विकास रुकने मत दीजिए। दिल्ली की जनता इसका जवाब चुनाव में देगी। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार जनता के हित में काम करती रहेगी, चाहे केंद्र कितनी भी बाधाएं खड़ी करे।