साइबर थाने की महिला दारोगा की हत्या से मचा हड़कंप
बिहार के मुजफ्फरपुर में साइबर थाना में पदस्थापित महिला प्रशिक्षु दारोगा दीपिका कुमारी की मौत मामले में पिता ने हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसमें जेल में तैनात एक…
बिहार के मुजफ्फरपुर में साइबर थाना में पदस्थापित महिला प्रशिक्षु दारोगा दीपिका कुमारी की मौत मामले में पिता ने हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसमें जेल में तैनात एक सिपाही रोहित सिंह पर हत्या का आरोप लगाया गया है।मिठनपुरा थानाध्यक्ष रामएकबाल प्रसाद ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।विदित हो कि गुरुवार को प्रशिक्षु दारोगा की मौत हो गई थी। पहले दिन जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या की बात सामने आई थी। हालांकि, रविवार को पटना से पहुंचे स्वजन ने मिठनपुरा थाने में हत्या का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी कराई।मृत प्रशिक्षु दारोगा पटना रामकृष्ण नगर की रहने वाली थी। पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजन को सौंप दिया गया था।पिछले सप्ताह दीपिका की साइबर थाने में बतौर प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर (दारोगा) पदस्थापना हुई थी। वह बेला में ही रहती थी।स्वजन का आरोप है कि बुधवार की रात जेल का सिपाही दीपिका के कमरे पर ही रुका था। इसके बाद सुबह में आत्महत्या करने की बात बताई थी। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारण का पता चलेगा।