मुंडे को घेरने शरद पवार ने चली चाल, सांसद ने मिलाया बीजेपी से हाथ, अजित हैरान

मुंबई। महाराष्ट्र की फडणवीस सरकार के मंत्री धनंजय मुंडे को घेरने के लिए एनसीपी (एसपी) के एक सांसद ने बीजेपी से हाथ मिला लिया है। दरअसल, महाराष्ट्र के बीड़ जिले…

मुंडे को घेरने शरद पवार ने चली चाल, सांसद ने मिलाया बीजेपी से हाथ, अजित हैरान

मुंबई। महाराष्ट्र की फडणवीस सरकार के मंत्री धनंजय मुंडे को घेरने के लिए एनसीपी (एसपी) के एक सांसद ने बीजेपी से हाथ मिला लिया है। दरअसल, महाराष्ट्र के बीड़ जिले में सरपंच संतोष देशमुख की हत्या मामले में बीजेपी का स्थानीय नेतृत्व काफी उग्र हो गया है। वह फडणवीस सरकार में एनसीपी कोटे से मंत्री बनाए गए धनंजय मुंडे पर लगातार निशाना साध रहा है। इस कारण अजित पवार भी हैरान हैं कि महायुति में होने के बावजूद बीजेपी आखिर इस मसले को क्यों इतना उछाल रही है। इस बीच अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी का शिरडी में सम्मेलन हुआ। संतोष देशमुख हत्याकांड में आरोपी वाल्मिक कराड के कारण चौतरफा मुसीबत में फंसे मंत्री धनंजय मुंडे भी इस कार्यक्रम में पहुंचे। उन्होंने इस बात पर अफसोस जताया कि एक खास समुदाय को निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने अप्रत्यक्ष रूप से नेतृत्व से यह भी कहा कि पार्टी के लिए किए गए काम को ध्यान में रखकर ही कोई कदम नहीं उठाना चाहिए। 
प्रांतीय अध्यक्ष सुनील तटकरे ने भी धनंजय मुंडे को मेहनती धनुभाऊ कहकर उनका समर्थन किया। इस बात पर एनसीपी कई आरोपों के बावजूद धनंजय मुंडे का समर्थन कर रही है। दूसरी तरफ बीड़ में बीजेपी विधायक सुरेश धास, राष्ट्रवादी शरद पवार समूह के विधायक संदीप क्षीरसागर और बीड से ही शरद पवार गुट के सांसद बजरंग सोनवणे की तिकड़ी ने मुंडे के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इन लोगों ने अब मुंबई तक मार्च करने का फैसला किया है। संतोष देशमुख की हत्या के विरोध में सभी पार्टी के नेताओं ने 25 तारीख को मुंबई में हड़ताल कर धनंजय मुंडे को घेरने की रणनीति बनाई है। सरपंच संतोष देशमुख और परभणी के सोमनाथ सूर्यवंशी की हत्या के विरोध में अब मुंबई में भी मार्च की योजना बनाई जा रही है। 25 तारीख को मुंबई में मेट्रो सिनेमा से आजाद मैदान तक मार्च निकाला जाएगा। इस मार्च में सभी पार्टियों के नेता शामिल होंगे। मराठा आरक्षण आंदोलन के नेता मनोज जारांगे के शामिल होने की कोई जानकारी नहीं है।
मराठों और दलित संगठनों ने वरिष्ठ नेता शरद पवार से मुलाकात की और इन हत्याओं के संदर्भ में मराठवाड़ा में बिगड़ती सामाजिक स्थिति को लेकर बातचीत की। इस बैठक के बाद संगठन विरोध मार्च निकालने पर सहमत हुए। पवार ने संगठनों को आश्वासन दिया कि पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की लड़ाई में वह साथ हैं। संतोष देशमुख की हत्या में आक्रामक तेवर अपनाने वाले बीजेपी विधायक सुरेश धस कह रहे हैं कि वाल्मीक कराड दोबारा जेल से बाहर नहीं आएंगे, वहीं वह यह भी कह रहे हैं कि धनंजय मुंडे भी जेल जा सकते हैं। उधर, दलित कार्यकर्ता सोमनाथ सूर्यवंशी और विजय वाकोड़े के मामले में न्याय की मांग को लेकर परभणी से मुंबई तक का मार्च 25 जनवरी को महानगर पहुंच रहा है। इस मार्च में करीब तीन हजार कार्यकर्ता शामिल हो रहे हैं। इस लंबे मार्च के समापन पर भीम आर्मी के नेता सांसद चन्द्रशेखर आजाद की भी विशेष उपस्थिति रहेगी।