इमरजेंसी ने बॉक्स ऑफिस पर आजाद को पीछे छोड़ा, रविवार को की शानदार कमाई
Emergency: कंगना रनौत अनुपम खेर, मिलंद सोमन और श्रेयस तलपड़े की 'Emergency' का बॉक्स ऑफिस क्लैश अजय देवगन के भांजे अमन और रवीना टंडन की बेटी राशा थड़ानी की फिल्म…
Emergency: कंगना रनौत अनुपम खेर, मिलंद सोमन और श्रेयस तलपड़े की 'Emergency' का बॉक्स ऑफिस क्लैश अजय देवगन के भांजे अमन और रवीना टंडन की बेटी राशा थड़ानी की फिल्म आजाद से हुआ है. 17 जनवरी को इन दोनों फिल्मों कम ओपनिंग अपने नाम की. लेकिन जैसे जैसे दिन बढ़े कलेक्शन में भी इजाफा हुआ. पर आगे निकला कौन? सैकनिल्क के शुरूआती आंकड़ों के अनुसार, बॉक्स ऑफिस पर आजाद को धोबी पछाड़ देते हुए 'Emergency' ने पहले रविवार 4.35 करोड़ की कमाई हासिल की है. वहीं आजाद का कलेक्शन संडे को केवल 1.85 करोड़ का रहा.
पहले सप्ताहांत में 10.45 करोड़ कमाई
इसके बाद भारत में 'Emergency' का कलेक्शन 10.45 करोड़ हो गया है. जबकि फिल्म का बजट 60 करोड़ का है. इसमें पहले दिन 2.5 करोड़ और दूसरे दिन 3.6 करोड़ फिल्म वसूले थे. जबकि आजाद की बात करें तो तीन दिनों में फिल्म ने 4.65 करोड़ की कमाई ही हासिल की है. वहीं बजट 100 करोड़ का बताया जा रहा है, जिसमें पहले दिन 1.5 करोड़ और दूसरे दि 1.3 करोड़ ही फिल्म कमा पाई थी.
बांग्लादेशी स्वतंत्रता संग्राम और इंदिरा गांधी की भूमिका
गौरतलब है कि अनुपम खेर इन दिनों कंगना रनौत की फिल्म 'Emergency' में अपने अभिनय से चर्चा में हैं, जिसमें उन्होंने जयप्रकाश नारायण का किरदार निभाया है. यह फिल्म 1975 में भारत में लगे आपातकाल के घटनाक्रम पर आधारित है और इसमें कंगना रनौत ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार अदा किया है. कंगना ने न केवल अभिनय किया है बल्कि इस फिल्म का निर्देशन भी किया है. फिल्म 'Emergency' 1975 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा भारत में घोषित 'Emergency' पर आधारित है. 'Emergency' 1971 के बांग्लादेश स्वतंत्रता संग्राम में भारतीय सेना और इंदिरा गांधी की सरकार की भूमिका और शेख मुजीबुर्रहमान को दिए गए समर्थन को दर्शाती है, जिन्हें 'बांग्लादेश का जनक' कहा जाता है. फिल्म में बांग्लादेशी चरमपंथियों के हाथों मुजीबुर्रहमान की हत्या को भी दिखाया गया है.