खिरकिया स्टेशन पर गाड़ियों का प्रायोगिक ठहराव का विस्तार

रेल मंत्रालय (रेलवे बोर्ड) द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए पश्चिम मध्य रेल के भोपाल मण्डल के खिरकिया  स्टेशन पर दिनांक 21.01.2025 से 19.07.2025 तक निम्नलिखित गाड़ियों के  प्रायोगिक ठहराव…

खिरकिया स्टेशन पर गाड़ियों का प्रायोगिक ठहराव का विस्तार

रेल मंत्रालय (रेलवे बोर्ड) द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए पश्चिम मध्य रेल के भोपाल मण्डल के खिरकिया  स्टेशन पर दिनांक 21.01.2025 से 19.07.2025 तक निम्नलिखित गाड़ियों के  प्रायोगिक ठहराव का विस्तार  किया गया है|   

1. गाड़ी संख्या 12149 पुणे-दानापुर  एक्सप्रेस खिरकिया स्टेशन पर 08:00 बजे पहुँचकर, 08:02 बजे गन्तव्य के लिए प्रस्थान करेगी।  

2 गाड़ी संख्या 12150 दानापुर-पुणे एक्सप्रेस खिरकिया स्टेशन पर 15:15 बजे पहुँचकर, 15:17 बजे गन्तव्य के लिए प्रस्थान करेगी।  

3. गाड़ी संख्या 17020 हैदराबाद-हिसार एक्सप्रेस खिरकिया स्टेशन पर 10:26 बजे पहुँचकर, 10:28 बजे गन्तव्य के लिए प्रस्थान करेगी।  

4.गाड़ी संख्या 19483 अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस खिरकिया स्टेशन पर 14:35 बजे पहुँचकर, 14:37 बजे गन्तव्य के लिए प्रस्थान करेगी।  

5.गाड़ी संख्या 19484 बरौनी-अहमदाबाद एक्सप्रेस  खिरकिया स्टेशन पर 23:05 बजे पहुँचकर, 23:07 बजे गन्तव्य के लिए प्रस्थान करेगी।  

रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों से अनुरोध है कि वे इन ठहरावों का अधिकतम उपयोग करें और सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करें। यात्रीगण कृपया रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस/139 से भी गाड़ी की जानकारी प्राप्त कर सकते है।