एमपी हाउसिंग बोर्ड में संविदा भर्ती का रास्ता साफ

भोपाल । मध्य प्रदेश हाउसिंग बोर्ड में कार्यभार की अधिकता को देखते हुए प्रमुख पदों पर भर्ती की तैयारी की जा रही है। बोर्ड में वरिष्ठ अधिकारियों के रिक्त पदों…

एमपी हाउसिंग बोर्ड में संविदा भर्ती का रास्ता साफ

भोपाल । मध्य प्रदेश हाउसिंग बोर्ड में कार्यभार की अधिकता को देखते हुए प्रमुख पदों पर भर्ती की तैयारी की जा रही है। बोर्ड में वरिष्ठ अधिकारियों के रिक्त पदों पर 107 संविदा और आउटसोर्स अधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी। इस संबंध में बोर्ड के कमिश्नर ने मुख्य अंकेक्षण अधिकारी और लेखा अधिकारी को वित्तीय भार की गणना कर संचालक मंडल के समक्ष प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। नियुक्त होने वाले अधिकारियों को 9300-34800+3200 से लेकर 15600-39100+6600 के वेतनमान में रखा जाएगा। भर्ती के लिए चार्टर्ड अकाउंटेंट, कनिष्ठ अंकेक्षण अधिकारी, सहायक विधि अधिकारी और सहायक सूचना प्रौद्योगिकी अधिकारी के पदों की संख्या में आंशिक संशोधन किया गया है। इसके अलावा वास्तुविद, उपयंत्री विद्युत और उपयंत्री यांत्रिक पदों पर भी नियुक्तियां की जाएंगी। वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार, बोर्ड में कार्यभार अधिक होने और अधिकारियों की कमी के कारण यह भर्ती आवश्यक है। नियुक्त किए जाने वाले अधिकारियों को न केवल बोर्ड मुख्यालय में, बल्कि वृत्त और संभाग मुख्यालयों पर भी तैनात किया जाएगा।