इजरायल में आतंकी हमला: मोरक्को के नागरिक ने किया हमला, चार लोग घायल

इजरायल: इजरायल के तेल अवीव में आतंकी हमला हुआ है। एक आतंकी ने चाकू से ताबड़तोड़ हमले कर चार लोगों को घायल कर दिया है। पुलिस ने शुरुआती जांच के…

इजरायल में आतंकी हमला: मोरक्को के नागरिक ने किया हमला, चार लोग घायल

इजरायल: इजरायल के तेल अवीव में आतंकी हमला हुआ है। एक आतंकी ने चाकू से ताबड़तोड़ हमले कर चार लोगों को घायल कर दिया है। पुलिस ने शुरुआती जांच के बाद इसे आतंकी हमला बताया है। पुलिस ने बताया कि हमलावर ने नाहलात बिन्यामिन स्ट्रीट पर तीन लोगों को चाकू घोंपा, उसके बाद पास के ग्रुजेनबर्ग स्ट्रीट पर चौथे व्यक्ति पर भी चाकू से हमला किया। 

टूरिस्ट वीजा पर आया था इजरायल
इजरायली पुलिस के मुताबिक हमले को अंजाम देने वाला आतंकी अब्देल अजीज कद्दी मोरक्को का नागरिक है। उसके पास से अमेरिकी ग्रीन कार्ड भी मिला है। इजरायली पुलिस ने आतंकी को ढेर कर दिया है। हमलावर के पास से एक ID भी बरामद हुई है। वह 18 जनवरी को पर्यटक वीजा पर इजरायल आया था।

इजरायल में एंट्री करते समय हुई थी चेकिंग
रिपोर्ट के मुताबिक सुरक्षा एजेंसी शिन बेट के अधिकारियों ने बताया कि आतंकी अब्देल अजीज को इजरायल में एंट्री करते समय सुरक्षाकर्मियों ने रोका था, लेकिन बाद में उसे प्रवेश दे दिया गया। तीन दिनों के भीतर इजरायल में यह दूसरा आतंकी हमला है। चाकूबाजी में घायल हुए 4 लोगों की उम्र 24 से 59 साल के बीच है।

भागते हुए लोगों पर किया हमला
हमलावर ने पहले तीन लोगों को चाकू मारा। घटना के बाद अफरातफरी मच गई और लोग भागने लगे। आतंकी ने भाग रहे लोगों पर हमला किया और एक शख्स को चाकू मार दिया। इस तरह इस घटना में चार लोग घायल हुए हैं। इजरायल की पुलिस ने आतंकी को मार गिराया है।