दिल्ली में दो सीटों पर एआईएमआईएम मैदान में
नई दिल्ली । एआईएमआईएम दिल्ली विधानसभा की केवल दो सीटों ओखला और मुस्तफाबाद से चुनाव लड़ रही है।दोनों ही सीटों पर एआईएमआईएम ने दिल्ली दंगों के आरोपियों को टिकट दिया…
नई दिल्ली । एआईएमआईएम दिल्ली विधानसभा की केवल दो सीटों ओखला और मुस्तफाबाद से चुनाव लड़ रही है।दोनों ही सीटों पर एआईएमआईएम ने दिल्ली दंगों के आरोपियों को टिकट दिया है। ये दोनों नेता इन दिनों जेल में बंद हैं। दिल्ली में मुसलमान वोट करीब 20 लाख है।पिछले दो चुनावों से मुसलमानों के वोट आम आदमी पार्टी की झोली में जा रहे हैं। लेकिन इस बार दिल्ली के चुनाव में एआईएमआईएम की इंट्री और कांग्रेस के थोड़ा मजबूत होने से इसमें बंटवारा होने की उम्मीद है। दिल्ली चुनाव में ओवैसी की पार्टी ने ओखला विधानसभा सीट पर शफाउर रहमान और मुस्तफाबाद सीट पर ताहिर हुसैन को उम्मीदवार बनाया है। उसके ये दोनों उम्मीदवार दिल्ली दंगो में संलिप्तता के आरोप में जेल में बंद हैं। दोनों जेल से ही चुनाव लड़ रहे हैं। इस तरह ओवैसी ने दिल्ली दंगों के जख्म को एक बार फिर से कुरेद दिया है। ओवैसी इसके जरिए कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर निशाना साधेंगे। दिल्ली के ओखला विधानसभा क्षेत्र में प्रचार अभियान में एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने आप पर निशाना साधा और जनसम्पर्क किया । राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्राके बाद से मुस्लिम वोट कांग्रेस की ओर गया है। दिल्ली में लोकसभा चुनाव कांग्रेस ने आप के साथ मिलकर लड़ा था।