राजपाल यादव के पिता का हुआ निधन, दिल्ली एम्स में थे भर्ती

बॉलीवुड एक्टर राजपाल यादव के पिता नौरंग यादव का निधन हो गया है. वे पिछले कुछ समय से बीमार थे और इलाज के लिए दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती…

राजपाल यादव के पिता का हुआ निधन, दिल्ली एम्स में थे भर्ती

बॉलीवुड एक्टर राजपाल यादव के पिता नौरंग यादव का निधन हो गया है. वे पिछले कुछ समय से बीमार थे और इलाज के लिए दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती थे. वहीं इलाज के दौरान उन्होंने आखिरी सांस ली. जब राजपाल को पिता की हालत के बारे में जानकारी मिली, तो वे 23 जनवरी को थाईलैंड से दिल्ली पहुंचे. उन्हें उम्मीद थी कि उनके पिता ठीक होकर घर लौटेंगे, लेकिन अस्पताल में ही उनका निधन हो गया.

इस दुखद खबर के बाद एक्टर के घर के साथ-साथ पूरी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर फैल गई है. 26 साल पहले फिल्म इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत करने वाले राजपाल यादव उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के रहने वाले हैं. बताया जा रहा है कि उनके पिता का अंतिम संस्कार उनके घर के पास ही किया जाएगा. राजपाल यादव के परिवार में उनकी पत्नी राधा यादव और दो बेटियां हैं. उनके पिता के निधन की खबर ने उनके फैंस का दिल भी तोड़ दिया है.