रोहित-गुप्टिल की सूची में शामिल हुए बटलर पर सूर्यकुमार की परफॉरमेंस पर खड़े हुए सवाल
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला शनिवार को चेन्नई में खेला गया। टीम इंडिया ने यह मुकाबला दो विकेट से जीत लिया। भारत…
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला शनिवार को चेन्नई में खेला गया। टीम इंडिया ने यह मुकाबला दो विकेट से जीत लिया। भारत ने 166 रनों का लक्ष्य चार गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। तिलक वर्मा ने शानदार अर्धशतक जड़कर टीम इंडिया को जीत दिलाई। हालांकि, इस मैच में चर्चा का विषय कप्तान सूर्यकुमार यादव का बल्ला चलना रहा। वह महज 12 रन बनाकर आउट हो गए। पिछले साल टी20 कप्तान बनाए जाने के बाद से सूर्यकुमार की फॉर्म में गिरावट आई है। यह हम नहीं, बल्कि उनके आंकड़े बता रहे हैं। सूर्यकुमार तीनों फॉर्मेट में से सिर्फ टी20 में ही भारतीय टीम का हिस्सा हैं, लेकिन उनका बल्ला नहीं चल रहा है। यही वजह है कि उन्हें शनिवार को साल 2024 की बेस्ट टी20 टीम में भी जगह नहीं दी गई। वहीं, इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर का शानदार फॉर्म जारी है। चेन्नई में 45 रनों की पारी खेलने के बाद वह रोहित शर्मा और मार्टिन गुप्टिल की खास लिस्ट में शामिल हो गए। सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन
भारतीय टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पिछले साल टी20 विश्व कप के बाद से 12 मैचों में सिर्फ 242 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 22 का रहा, जबकि स्ट्राइक रेट 165.75 का रहा है। इस दौरान वे सिर्फ दो अर्धशतक ही लगा पाए हैं। टी20 विश्व कप 2024 के बाद गौतम गंभीर के कोच बनने पर सूर्यकुमार को कप्तान बनाया गया था, लेकिन जिम्मेदारी के चलते वे कुछ खास प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं। उनके आंकड़ों पर नजर डालें तो साल 2023 में इस विस्फोटक बल्लेबाज ने 17 टी20 अंतरराष्ट्रीय पारियों में 48.87 की औसत और 155.96 की स्ट्राइक रेट से 733 रन बनाए। इनमें दो शतक और पांच अर्धशतक शामिल हैं। वहीं, साल 2022 में उन्होंने 31 पारियों में 46.56 की औसत और 187.44 की स्ट्राइक रेट से 1164 रन बनाए। इनमें दो शतक और नौ अर्धशतक शामिल हैं। वहीं, 2024 में उन्होंने 17 पारियों में 26.81 की औसत और 151.59 की स्ट्राइक रेट से 429 रन बनाए। इनमें चार अर्धशतक शामिल हैं। इस साल सूर्यकुमार दो पारियों में 12 रन ही बना पाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 120 और औसत छह रहा है। वे दो में से एक पारी में खाता भी नहीं खोल पाए।
कप्तान बनने से पहले और बाद का प्रदर्शन
सूर्यकुमार ने मार्च 2021 में टी20 डेब्यू किया था। तब से लेकर पिछले साल यानी 29 जून 2024 को टी20 वर्ल्ड कप फाइनल तक उन्होंने भारत के लिए 65 पारियों में 43.33 की बेहतरीन औसत और 167.74 की स्ट्राइक रेट से 2340 रन बनाए थे। इनमें चार शतक और 19 अर्धशतक शामिल हैं। हालांकि कप्तान बनने के बाद से उनके आंकड़ों पर नजर डालें तो सूर्यकुमार ने 11 पारियों में 22 की औसत और 165.75 की स्ट्राइक रेट से 242 रन बनाए हैं। भारत को अगले साल घरेलू मैदान पर टी20 विश्व कप खेलना है और सूर्यकुमार के लिए फॉर्म में आना बेहद जरूरी है। इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज सबसे अच्छा मौका है।
बटलर खास लिस्ट में शामिल
वहीं, जोस बटलर ने भी दूसरे टी20 में अच्छी पारी खेली और अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे, लेकिन इंग्लैंड को जीत नहीं दिला सके। बटलर ने पहले टी20 में आठ चौकों और दो छक्कों की मदद से 44 गेंदों पर 68 रन बनाए थे। वहीं, दूसरे टी20 में उन्होंने दो चौकों और तीन छक्कों की मदद से 30 गेंदों पर 45 रन बनाए। तीन छक्के लगाकर बटलर ने टी20 इंटरनेशनल में 150 छक्के भी पूरे कर लिए। वह टी20 इंटरनेशनल में 150 छक्के पूरे करने वाले सिर्फ चौथे खिलाड़ी हैं। रोहित शर्मा 205 छक्कों के साथ इस लिस्ट में टॉप पर हैं। वहीं, मार्टिन गुप्टिल 173 छक्कों के साथ दूसरे और यूएई के मोहम्मद वसीम 158 छक्कों के साथ तीसरे नंबर पर हैं। बटलर के नाम 151 छक्के हैं। उन्हें दूसरे टी20 में अक्षर पटेल ने आउट किया था। अक्षर के खिलाफ बटलर का रिकॉर्ड हाल फिलहाल में अच्छा नहीं रहा है। 2024 से दोनों टी20 में पांच मौकों पर आमने-सामने आए हैं। इस दौरान बटलर ने अक्षर की 17 गेंदों का सामना किया है और 23 रन बना पाए हैं। इन पांच में से तीन मौकों पर अक्षर ने बटलर को आउट किया है।