गुना में हनुमान जन्मोत्सव के जुलूस पर पथराव, मस्जिद के पास डीजे बजाने से हुआ था बवाल

गुना। मध्य प्रदेश के गुना में शनिवार को हनुमान जयंती के जुलूस के दौरान हालात बिगड़ गए। हनुमान जयंती का जुलूस कर्नलगंज इलाके में एक मस्जिद के सामने से निकल…

गुना में हनुमान जन्मोत्सव के जुलूस पर पथराव, मस्जिद के पास डीजे बजाने से हुआ था बवाल

गुना। मध्य प्रदेश के गुना में शनिवार को हनुमान जयंती के जुलूस के दौरान हालात बिगड़ गए। हनुमान जयंती का जुलूस कर्नलगंज इलाके में एक मस्जिद के सामने से निकल रहा था। जानकारी के मुताबिक हनुमान जयंती जुलूस में डीजे बज रहा था। इसी डीजे को लेकर विवाद हुआ। फिर जुलूस पर पथराव का आरोप है। पुलिस के मुताबिक दोनों पक्षों ने ही एक-दूसरे पर पथराव किया। जमकर नारेबाजी भी की गई। गुना के एसपी संजीव कुमार सिन्हा के मुताबिक पथराव में कुछ लोग घायल हुए हैं। उन्होंने कहा कि उपद्रव करने वालों को चिन्हित किया गया है और सख्त कार्रवाई की जाएगी।

गुना के कर्नलगंज में उपद्रव की जानकारी मिलते ही बड़ी तादाद में पुलिस मौके पर भेजी गई। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए हालात को काबू में किया। गुना प्रशासन के मुताबिक हालात सामान्य किए गए हैं। लोगों से किसी भी अफवाह पर ध्यान न देने के लिए कहा गया है। हनुमान जयंती का जुलूस कोल्हू पुरा से निकला था। ये जुलूस रापटा और हाट रोड की तरफ जा रहा था। शनिवार रात को जुलूस जब कर्नलगंज मस्जिद के सामने पहुंचा, तो विवाद हो गया। आरोप है कि कहासुनी के दौरान ही दूसरे पक्ष की तरफ से पत्थर चलने लगे। जुलूस में चल रहे कुछ लोगों ने हनुमान चौक पर चक्काजाम भी किया। उन्होंने पथराव करने वालों पर सख्त कार्रवाई की मांग की।

देर रात पुलिस ने आश्वासन दिया कि जुलूस पर पथराव करने वालों पर कार्रवाई होगी। जिसके बाद माहौल शांत हुआ। पुलिस ने इस मामले में 15-20 लोगों पर केस दर्ज किया है। गुना के कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ने मीडिया से कहा कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि हालात को काबू में किया गया। फिलहाल मौके पर पुलिस की तैनाती की गई है। हनुमान जयंती और अन्य हिंदू पर्वों पर देश में कई जगह पहले भी पथराव की खबरें आती रही हैं। इस बार गुना में हालात को असामाजिक तत्वों ने बिगाड़ने की कोशिश की।