Uttarakhand News: सीएम धामी ने घुसपैठियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही के दिए निर्देश, कहा- फर्जी प्रमाण पत्र बनाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा…
देहरादून: देहरादून पुलिस मुख्यालय में राज्य स्तरीय पुलिस संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें डीजीपी से लेकर सभी एसपी और एसएसपी शामिल हुए। सीएम धामी ने भी पुलिस संगोष्ठी में…

देहरादून: देहरादून पुलिस मुख्यालय में राज्य स्तरीय पुलिस संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें डीजीपी से लेकर सभी एसपी और एसएसपी शामिल हुए। सीएम धामी ने भी पुलिस संगोष्ठी में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि पुलिस जनता के करीब आए और उनकी समस्याओं का समाधान करें। पुलिसकर्मी जमीनी विवादों से दूर रहें और घुसपैठियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करे।
घुसपैठियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें
सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड की पहचान पूरे देश में एक शांतिपूर्ण राज्य के रूप में होती है। प्रदेश में गैर कानूनी तौर पर रहने वाले विदेशी घुसपैठियों के खिलाफ अभियान चलाए और सख्त से सख्त कार्रवाई करें। ऐसे घुसपैठियों के लिए जिन्होंने फर्जी प्रमाण पत्र बनाया है।
उन्हें किसी भी सूरत में न बख्शा जाए। तीन घंटे चली मैराथन बैठक में धामी ने पुलिस महानिदेशक से लेकर सभी एसपी-एसएसपी तक से अपडेट लिया। इस दौरान उन्होंने ड्रग्स माफियाओं पर नकेल कसने की बात कही।
कानून व्यवस्था दुरूस्त रखने के निर्देश
धामी ने पुलिस कर्मियों को साफ शब्दों में कहा कि राज्य के लोगों का विश्वास बनाए रखना आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए। इस दौरान उन्होंने राज्य की कानून व्यवस्था दुरूस्त रखने के लिए कड़े निर्देश दिए। साथ ही चारधाम यात्रा, कांवड़ यात्रा और कुंभ को लेकर भी चर्चा हुई।