Uttarakhand News: धामी कैबिनेट बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर की तैयारी, जानिए किन-किन चीजों पर है सरकार का फोकस…
देहरादून. सचिवालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक होगी. ये बैठक काफी अहम मानी जा रही है. इस बैठक में पंचायत चुनाव, उपनल कर्मचारियों के…

देहरादून. सचिवालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक होगी. ये बैठक काफी अहम मानी जा रही है. इस बैठक में पंचायत चुनाव, उपनल कर्मचारियों के नियमितीकरण को लेकर ठोस नीति, युवा नीति, महिला नीति समेत कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर धामी कैबिनेट मुहर लगा सकती है.
बता दें कि पंचायतों में तैनात प्रशासकों के कार्यकाल को 6 महीने की जगह 1 साल तक बढ़ाए जाने का प्रस्ताव पर मुहर लगने की चर्चा है. इसके अलावा धामी कैबिनेट महिला पॉलिसी पर भी मुहर लगा सकती है, जिसको लेकर सरकार काफी दिनों से प्रदेश में लागू करने की बात कर रही थी.
इतना ही धामी कैबिनेट में उपनल कर्मचारियों के नियमितीकरण को लेकर भी ठोस नीति बनाने के लिए प्रस्ताव लाया जा सकता है. साथ ही देहरादून के रायपुर क्षेत्र में फ्रिज की गई भूमि को फ्रीज मुक्त किए जाने संबंधित प्रस्ताव पर भी फैसला लिया जा सकता है. शिक्षकों के लिए नई ट्रांसफर पॉलिसी के अलावा भी कई ऐसे प्रस्ताव हैं, जिन पर धामी कैबिनेट में आज मुहर लग सकती है.