केजरीवाल को बड़ी राहत, सभी मेडिकल रिपोर्ट मिलेंगी

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को राउज एवेन्यू से बड़ी राहत मिली है। सीएम केजरीवाल की पत्नी मेडिकल बोर्ड से मिल सकती हैं। सुनीता केजरीवाल को सभी मेडिकल…

केजरीवाल को बड़ी राहत, सभी मेडिकल रिपोर्ट मिलेंगी

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को राउज एवेन्यू से बड़ी राहत मिली है। सीएम केजरीवाल की पत्नी मेडिकल बोर्ड से मिल सकती हैं। सुनीता केजरीवाल को सभी मेडिकल रिपोर्ट मिलेंगी। मेडिकल बोर्ड से केजरीवाल की डाइट पर भी चर्चा कर सकती हैं। राउज एवेन्यू कोर्ट ने शनिवार को अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल को डॉक्टरों की सलाह के दौरान मेडिकल टीम के साथ मौजूद रहने की इजाजत दे दी है। हालांकि कोर्ट ने तिहाड़ जेल प्रशासन को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मेडिकल रिपोर्ट के रिकॉर्ड को देने के लिए कहा है। जिस पर मेडिकल बोर्ड के साथ चर्चा हुई। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने शनिवार को एक वीडियो साझा किया। जिसमें उन्होंने बताया कि अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार क्यों किया गया है। केजरीवाल को एनडीए के आंध्र प्रदेश के एक सांसद मगुंटा श्रीनिवासुलू रेड्डी के बयान के आधार पर गिरफ्तार किया है। सुनीता ने कहा कि मंगुटा ने पहले बयान दिया था कि मैं अरविंद केजरीवाल से अपने चैरिटेबल ट्रस्ट के लिए जमीन संबंधित मामले में मिला था। लेकिन बाद में उन्होंने अपना बयान बदल दिया और कहा कि मैं जैसे ही केजरीवाल से मिलने पहुंचा तो वहां 10-12 लोग बैठे थे। उनके सामने ही केजरीवाल ने कहा आप शराब का काम शुरू कीजिए और इसके लिए आम आदमी पार्टी को 100 करोड़ रुपये दे दीजिए। केजरीवाल को एक झूठे राजनीतिक षड्यंत्र में फंसाया गया है।