दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में झमाझम बारिश

दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में मंगलवार का दिन थोड़ी राहत लेकर आया। लेकिन साथ ही कई लोगों की पेरशानी को भी बढ़ा दिया। दिल्ली से लेकर नोएडा और गाजियाबाद समेत…

दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में झमाझम बारिश

दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में मंगलवार का दिन थोड़ी राहत लेकर आया। लेकिन साथ ही कई लोगों की पेरशानी को भी बढ़ा दिया। दिल्ली से लेकर नोएडा और गाजियाबाद समेत फरीदाबाद में झमाझम बारिश हुई। बारिश से लोगों को गर्मी से बड़ी राहत मिली है। ये मानसून की दिल्ली में दूसरी बारिश है। राजधानी में सोमवार को हुई हल्की बूंदाबांदी से अधिकतम तापमान चार डिग्री गिर गया। नई दिल्ली और पूर्वी दिल्ली में बीते सोमवार को बूंदाबांदी हुई। मयूर विहार में 0.5 एमएम बारिश दर्ज की गई। लेकिन, हल्की बूंदा बांदी से मौसम बदल गया। हल्की ठंडी हवाएं चलीं। यह सिलसिला रात को भी चला। मौसम विभाग के मुताबिक अधिकतम तापमान चार डिग्री कम 32.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया। वहीं, न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री नीचे 25.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया। वहीं, शाम को भी तेज हवाएं चली। इससे तापमान में कमी देखने को मिली। नमी का स्तर 60 फीसदी रहा। मौसम विभाग के मुताबिक पालम सर्वाधिक गर्म इलाका रहा। यहां अधिकतम 32 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया। वहीं, आया नगर में 31.8, लोदी रोड व रिज में 31 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया। सबसे कम न्यूनतम तापमान रिज में 20.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। राजधानी में लगातार दूसरे दिन भी लोगों ने सबसे साफ हवा में सांस ली। सोमवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 56 रहा, जोकि संतोषजनक श्रेणी में है। सर्वाधिक इलाकों में एक्यूआई 100 के पार दर्ज किया। दिल्ली की हवा समग्र रूप से संतोषजनक श्रेणी में बनी रही। मौसम विभाग के मुताबिक बृहस्पतिवार तक हवा संतोषजनक श्रेणी में बनी रहेगी। सीपीसीबी के अनुसार एनसीआर में गाजियाबाद की हवा सबसे साफ रही। यहां एक्यूआई 42 दर्ज किया गया। यह अच्छी श्रेणी में है। नोएडा में एक्यूआई 48, ग्रेटर नोएडा में 126, गुरुग्राम में 98 व फरीदाबाद में 129 एक्यूआई रहा।