दिल्ली एनसीआर में मौसम ने ली करवट कहीं हल्की तो कहीं झमाझम बारिश

नई दिल्ली । मौसम के करवट लेने से मिली राहत शनिवार को दूसरे दिन भी बरकरार रही। तेज हवाओं के चलते भीषण गर्मी से दिल्ली वासियों को थोड़ी ही सही,…

दिल्ली एनसीआर में मौसम ने ली करवट कहीं हल्की तो कहीं झमाझम बारिश

नई दिल्ली । मौसम के करवट लेने से मिली राहत शनिवार को दूसरे दिन भी बरकरार रही। तेज हवाओं के चलते भीषण गर्मी से दिल्ली वासियों को थोड़ी ही सही, लेकिन राहत मिली। हालांकि उमस भी लोगों को परेशान कर रही है।  सुबह से ही मौसम के मिजाज में कुछ राहत देखने को मिल रही है। एनसीआर में कई जगह सुबह हल्की वर्षा भी हुई। शायद इसीलिए कल के मुकाबले आज के न्यूनतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार वाली हवा के साथ गर्जन वाले बादल बनने,ल और हल्की वर्षा होने के आसार हैं। अधिकतम तापमान 35 डिग्री के आसपास रह सकता है। मौसम विभाग ने ग्रीन अलर्ट भी जारी किया है। यमुनापार के कई इलाकों में जलभराव हो गया। चार-पांच घंटे बीतने के बाद भी सड़कें जलमग्न हो रखी हैं। जलभराव होने के कारण लोगों को अपने काम पर जाने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। लोनी रोड पर सड़क के दोनों ओर जलभराव हो रखा है। इससे सटे डीडीए के पार्क में भी पानी भर गया है। वहीं यमुना विहार इलाके में भी जलभराव हो गया था। लोगों का आरोप है कि समय से नालों की सफाई हो जाए तो वर्षा में इस तरह की समस्या से न जूझना पड़े। हर साल वर्षा के दिनों में सड़कें जलमग्न हो ही जाती हैं।