अंतर्राज्यीय हथियार सप्लायर पुलिस मुठभेड़ में घायल
हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार में घातक हथियारों की सप्लाई करने आ रहा एक अंर्तराज्यीय हथियार सप्लायर पुलिस के हत्थे चढ़ गया। आमने सामने हुई मुठभेड़ में हथियार सप्लायर पुलिस की गोली…
हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार में घातक हथियारों की सप्लाई करने आ रहा एक अंर्तराज्यीय हथियार सप्लायर पुलिस के हत्थे चढ़ गया। आमने सामने हुई मुठभेड़ में हथियार सप्लायर पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। जिसके पास से पुलिस ने 7 पिस्टल, एक तमंचा व 11 कारतूस बरामद किये है। आरोपी शातिर किस्म का बदमाश है जिस पर युपी, उत्तराखण्ड व गोवा सहित विभिन्न राज्यों में लगभग 25 मुकदमें दर्ज है।
जानकारी के अनुसार बीती देर रात सीआईयू से मिले इनपुट में कोतवाली रूड़की पुलिस, सीआईयू और एसओजी टीम द्वारा रुड़की—कलियर थाना बॉर्डर स्थित काँवड पटरी पर चैकिंग अभियान चलाया जा रहा था। रात करीब 00ः45 बजे पुलिस चैकिंग होते देख एक बाइक सवार अचानक वापस मुड़कर भागने लगा। जिसे रोकने के लिए पुलिस कर्मी आगे बढ़े ही थे कि उक्त बाइक सवार ने पुलिस कर्मियों पर फायर झोंक दिया और वापस रुड़की की ओर भाग गया। आर.टी सैट से मामले की सूचना कंट्रोल रूम को भेजी गई। जिस पर पुलिस दलबल के साथ बदमाश का पीछा करने लगी। इस दौरान उक्त बाइक सवार द्वारा बाइक शेरपुर की ओर भगा दी गयी। लेकिन पुलिस की घेराबंदी के कारण बाइक फिसल गयी और बदमाश नीचे गिर गया। जिसके बाद बदमाश द्वारा पुलिस वाहन पर लगातार दो फायर झोंके गये। पुलिस टीम के जवाबी फायर से बदमाश लड़खड़ा कर नीचे गिर गया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 7 देशी पिस्टल, एक तमंचा, 11 कारतूस, एक डोंगल व मोबाइल फोन बरामद हुआ। घायल बदमाश साजिद उर्फ पिस्टल को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल रुड़की में भर्ती कराया गया। पुलिस द्वारा जानकारी लेने पर पता चला कि घायल बदमाश साजिद के खिलाफ उत्तराखण्ड, उत्तर प्रदेश, गोवा सहित अन्य राज्यों में ढाई दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज है, साथ ही जानकारी मिली कि वह हरिद्वार में उक्त हथियारों की सप्लाई देने आया था। अंर्तराज्यीय हथियार सप्लायर को पकड़ने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक रुड़की आर. के. सकलानी, निरीक्षक सीआईयू रवींद्र शाह, उप निरीक्षक सीआईयू रमेश सेनी, उपनिरीक्षक नितिन बिष्ट, उपनिरीक्षक पुष्कर चौहान, हेड कांस्टेबल गुलशन नेगी, हेड कांस्टेबल मनमोहन भंडारी, कांस्टेबल सुरेश रमोला, महिपाल, राहुल व कांस्टेबल अशोक शामिल रहें। वहीं एसओजी के इंस्पेक्टर रविंदर शाह, सब इंस्पेक्टर रमेश सैनी, हेड कांस्टेबल सुरेश रमोला, हेड कांस्टेबल अशोक, हेड कांस्टेबल चमन, कांस्टेबल कपिल देव, कांस्टेबल महिपाल तोमर प कांस्टेबल राहुल नेगी शामिल रहे।