गिरिराज सिंह ने बताई पांच राज्यों की योजनाएं
पटना। केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह इस विभाग को संभालने के बाद बिहार में तेजी से काम करने की बात कह रहे हैं। पटना में आयोजित टेक्सटाइल इन्वेस्टर्स मीट में…
पटना। केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह इस विभाग को संभालने के बाद बिहार में तेजी से काम करने की बात कह रहे हैं। पटना में आयोजित टेक्सटाइल इन्वेस्टर्स मीट में उन्होंने कहा कि बिहार के दिन बदलने वाले हैं। यह जूट की धरती है और अब यह जूट उद्योग के लिए जानी जाएगी। उन्होंने कहा कि पहले कुछ नहीं होता था, लेकिन डबल इंजन की सरकार बिहार में जब-जब काम करती है तो वह दिखता है। उन्होंने कहा कि बदलते बिहार में डबल इंजन की सरकार के कारण माहौल बदला है। इस योजना के तहत पांच राज्यों को चुना गया है। इसकी पहली मीटिंग बिहार में हुई और यह काफी सफल रही। निवेशकों ने बिहार को लेकर अच्छा अनुभव बताया है और भरोसा भी जताया है। उन्होंने बताया कि इस तरह की दूसरी मीट का आयोजन ओडिशा में होगा। उसके बाद उत्तर प्रदेश, राजस्थान और मध्य प्रदेश में इस तरह का आयोजन होगा, ताकि हर जगह कपड़ा मंत्रालय से जुड़कर निवेशक उद्योग और रोजगार की संभावना बना सकें।