श्रीलंका दौरे पर टीम चयन को लेकर विवादों में आये गंभीर
मुम्बई । भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने श्रीलंका दौरे के लिए जिस प्रकार टीम में कई अच्छे खिलाड़ियों को जगह नहीं देते हुए नये खिलाड़ियों को…
मुम्बई । भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने श्रीलंका दौरे के लिए जिस प्रकार टीम में कई अच्छे खिलाड़ियों को जगह नहीं देते हुए नये खिलाड़ियों को शामिल किया है। उसे उनपर सवाल उठाने लगे है। श्रीलंका दौरे की लिए चयनित टीम में ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा, के अलावा रुतुराज गायकवाड़ और अभिषेक शर्मा को भी जगह नहीं मिली है जबकि रियान पराग ओर शिवम दुबे को कमजोर प्रदर्शन के बाद भी शामिल कर लिया गया है।
रोहित शर्मा के टी-20 प्रारुप से संन्यास लेने के बाद सभी को उम्मीद थी कि उपकप्तान हार्दिक पंड्या को कप्तानी मिलेगी पर सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाया गया। सोशल मीडिया पर प्रशंसकों ने गंभीर के फैसलों पर सवाल उठाये हैं। वहीं ये भी कहा जा रहा है कि पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के करीबी खिलाड़ियों का बाहर किया जा रहा है। इसका कारण ये है कि जडेजा, रुतुराज और पंड्या के धोनी से काफी अच्छे संबंध रहे हैं।
पहले बात करते हैं रुतुराज की। रुतुराज को धोनी का बेहद करीबी माना जाता है। आईपीएल में धोनी ने गायकवाड़ को चेन्नई सुपरकिंग्स टीम में अपनी कप्तानी में ही आगे बढ़ाया था। अब गायकवाड़ चेन्नई सुपरकिंग्स के नए कप्तान हैं। विश्व कप के ठीक बाद जिम्बाब्वे दौरे पर इस क्रिकेटर ने दो अर्धशतक लगाये थे। इसी तरह जिम्बाब्वे दौरे पर 46 गेंद में में शतक लगाने वाले अभिषेक शर्मा को भी टीम में नहीं रखा गया है। वहीं जडेजा भी धोनी के करीब रहे हैं। वह आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से खेलते थे। जडेजा से टी20 से संन्यास ले लिया है और माना जा रहा है कि वह भविष्य की योजनाओं के लिए शामिल नहीं है। इसलिए उन्हें बाहर किया गया है।
इसके अलावा पंड्या भी धोनी के पसंदीदा खिलाड़ियों में शामिल रहे हैं पर गंभीर के कोच बनते ही उनमी जगह सूर्यकुमार को कप्तान बना दिया गया। इसके लिए तर्क ये दिया गया कि पंड्या बार-बार चोटिल होने के कारण लगातार टीम के लिए उपलब्ध नहीं होते। वहीं गंभीर के करीब श्रेयस अय्यर की टीम में वापसी हुई है।