रणवीर हत्याकांड की हो उच्च स्तरीय जांच : चिंतन सकलानी

देहरादून 21 जुलाई। आज उत्तराखंड आंदोलनकारी संयुक्त परिषद के प्रवक्ता चिंतन सकलानी ने राजधानी देहरादून मे मीडिया कर्मियों से वार्ता करते हुये कहा की उत्तराखंड आंदोलनकारी परिषद रणवीर हत्याकांड की…

रणवीर हत्याकांड की हो उच्च स्तरीय जांच : चिंतन सकलानी

देहरादून 21 जुलाई। आज उत्तराखंड आंदोलनकारी संयुक्त परिषद के प्रवक्ता चिंतन सकलानी ने राजधानी देहरादून मे मीडिया कर्मियों से वार्ता करते हुये कहा की उत्तराखंड आंदोलनकारी परिषद रणवीर हत्याकांड की कार्रवाई की मांग को लेकर जनता से समर्थन लिया था, तथा जनता ने पूर्ण समर्थन दिया क्योंकि उत्तराखंड के अंदर कानून व्यवस्था ठीक ना होने के कारण आपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही है। जिस कारण जनता अपने को सुरक्षित महसूस नहीं कर रही है। उत्तराखंड के लोगों का कहना है कि उत्तराखंड में जो घटनाएं होती हैं, उसमें सही कार्रवाई न होने की वजह से न्याय नहीं मिल पाता।
उत्तराखंड आंदोलनकारी संयुक्त परिषद ने सरकार से मांग की कि रणवीर हत्याकांड की उच्च स्तरीय जांच कराई जाये। बैठक में मुख्य रूप से प्रवक्ता चिंतन सकलानी, संरक्षक नवनीत सिंह गोसाई, सचिव जगमोहन रावत, बलेश बवानिया, जिला महासचिव निशा मस्ताना, दुर्गा ध्यानी, पुष्प लता वैश्य, प्रमिला रावत, आनंद आकाश लोकपाल, प्रभात डंडियाल, विकास रावत, मुकेश मोगा, कल्पेश्वरी नेगी, सुभागा फरसवान, जमुना देवी, लक्ष्मी देवी, माया देवी, इंदिरा देवी, शंभू प्रसाद आदि उपस्थित थे।