घर में कारतूस रखवाए और रेड मारी, एक गिरफ्तार, पुलिस टीम जांच के घेरे में
गया । बिहार में गया थाने की पुलिस एक प्रॉपर्टी डीलर से एक घर में कारतूस का पैकेट रखवाती है। फिर लगे हाथ पुलिस की टीम रेड मारती है। पुलिस…
गया । बिहार में गया थाने की पुलिस एक प्रॉपर्टी डीलर से एक घर में कारतूस का पैकेट रखवाती है। फिर लगे हाथ पुलिस की टीम रेड मारती है। पुलिस रेड में सोफे के नीचे से 20 गोलियों का एक पैकेट बरामद करती है। यह देख सुन घरवाले बुरी तरह भड़क जाते हैं।
पुलिस और घर के लोगों के बीच जमकर कहासुनी के बाद पुलिस देख लेने की धमकी देकर चली जाती है। मामला अगले दिन पूरा उल्टा पड़ जाता है। यह मामला बेलागंज के चंदौती गांव का है। पीड़ित पक्ष की गुहार पर अफसरों के आदेश पर जांच में रेड मारने वाली पुलिस की पूरी टीम जांच के घेरे में फंस गयी है। पुलिस पीड़ित के घर में सोफे के गद्दे के नीचे कारतूस का पैकेट रखने वाले शख्स सदाम को शनिवार गिरफ्तार कर लिया है। सदाम ही पूरी घटना का साजिशकर्ता था। उसी ने अपनी दुश्मनी निकालने के लिए पुलिस को लालच देकर सेट किया था। गोलियों का एक पैकेट सोफे के नीचे रखा था। जब रेड मारने के लिए पुलिस पीड़ित के घर में घुसी थी। सदाम कारतूस का पैकेट रख कर धीरे से खिसक लिया था। मौके से उसके खिसकते ही पुलिस ने सोफे से कारतूस बरामद किया था। हालांकि इस मामले में पुलिस टीम के खिलाफ जांच चल रही है।