जलभराव की समस्या से परेशान महिलाओं ने एसईसीएल प्रबंधन के खिलाफ खोला मोर्चा
कोरबा, पिछले कई वर्षों से दीपका प्रगति नगर कॉलोनी निवासी जल भराव की स्थिति से परेशान है। लगातार हो रही बारिश से दीपका के अधिकांश कॉलोनी क्षेत्र में जल भराव…
कोरबा, पिछले कई वर्षों से दीपका प्रगति नगर कॉलोनी निवासी जल भराव की स्थिति से परेशान है। लगातार हो रही बारिश से दीपका के अधिकांश कॉलोनी क्षेत्र में जल भराव की स्थिति निर्मित हो गई है। लोग अपने बचाव में कई उपाय कर रहे हैं। प्रगति नगर कालोनी में यह समस्या पिछले कई वर्षों से निर्मित बताई जा रही है। बताया जा रहा हैं की लगातार बारिश के बाद कालोनी परिसर में एक से दो फीट पानी लोगों के घरों में प्रवेश कर गए जिससे घरों में रखे सामान खराब हो गए। यहां प्रत्येक बारिश में बाढ़ जैसा स्थिति निर्मित हो जाती है जिसे लेकर यहां के निवासी काफी परेशान है।
जानकारी के अनुसार लगातार प्रबंधन के पास अपनी समस्याओं को रखने के बावजूद पानी निकासी की सही व्यवस्था प्रबंधन द्वारा नहीं की जा रही है जिसे लेकर परेशान कॉलोनी की महिलाएं सड़क पर उतर गई और कुर्सी लगाकर बैठ गई। एसईसीएल दीपका प्रबन्धन के खिलाफ लगातार नारेबाजी करते हुए महिलाओं ने मांग की है कि प्रगति नगर से पानी निकासी की मुकम्मल व्यवस्था कराने एवं प्रगति नगर तालाब की विधिवत सफाई कर बेल्टिकरी वसाहट दीपका कालोनी एवं अन्य स्थानों से जमा होने वाले पानी की उचित निकासी के तीव्रता के कार्य किया जाए। उनके घरों में जो सामान रखे थे उसकी नुकसानी के साथ जल भराव की समस्या से जल्द निजात दिलाने के लिए मांग रखी गई। उनका कहना है कि अगर इस समस्या को जल्द ही ठीक नहीं किया गया तो आने वाले समय में वे जीएम ऑफिस का घेराव करेंगे।