Delhi-NCR का मौसम हुआ खुशनुमा, झमाझम बारिश से गर्मी से मिली राहत

दिल्ली-एनसीआर के अधिकतर हिस्सों में शुक्रवार को हल्की से मध्यम स्तर की बारिश दर्ज की गई है। बारिश होने से तापमान में कमी आई। साथ ही साथ लोगों को उमस…

Delhi-NCR का मौसम हुआ खुशनुमा, झमाझम बारिश से गर्मी से मिली राहत

दिल्ली-एनसीआर के अधिकतर हिस्सों में शुक्रवार को हल्की से मध्यम स्तर की बारिश दर्ज की गई है। बारिश होने से तापमान में कमी आई। साथ ही साथ लोगों को उमस भरी गर्मी से भी राहत मिली है। पिछले कुछ दिनों से दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में बूंदाबांदी और हल्की बारिश का दौर जारी है, जिससे मौसम कूल-कूल बना हुआ है। मौसमी गतिविधियों को देखते हुए दिल्ली-एनसीआर में वीकेंड की शुरुआत सुहावने मौसम के साथ हुई। चिपचिपी गर्मी से राहत मिलने के साथ आज शहर में रिमझिम-रिमझिम बारिश हो सकती है।
   मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली में शनिवार को हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना जताई गई है। दिल्ली के सभी हिस्सों में आज बारिश के आसार हैं। वीकेंड के दिन बारिश से शहर का मौसम और खुशनुमा हो जाएगा। लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी। आज के तापमान की बात करें तो आज दिल्ली में अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। बारिश के दौरान तापमान के और कम होने की संभावना है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली में आने वाले पूरे सप्ताह हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना है। इस दौरान राजधानी में बादलों की आवाजाही जारी रहेगी। विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार से गुरुवार तक शहर में झमाझम बारिश हो सकती है। इस बीच तापमान में भी उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा।