बांग्लादेश में मचे कोहराम के बीच हिंदू क्रिकेटर लिटन दास का घर फूंकने के चर्चे, क्या है सच…
पड़ोसी देश बांग्लादेश में बीते कई सप्ताह से कोहराम मचा है, लेकिन सोमवार को हालात बेकाबू हो गए। शेख हसीना की 15 साल से चल रही सरकार ध्वस्त हो गई…
पड़ोसी देश बांग्लादेश में बीते कई सप्ताह से कोहराम मचा है, लेकिन सोमवार को हालात बेकाबू हो गए।
शेख हसीना की 15 साल से चल रही सरकार ध्वस्त हो गई और वह इस्तीफा देकर भाग निकली हैं। उन्होंने फिलहाल भारत में शरण ले रखी है और चर्चा है कि ब्रिटेन जाने की तैयारी में हैं।
फिलहाल पूरा बांग्लादेश उपद्रवियों के हाथ में है। कहीं मेयर का घर फूंका जा रहा है तो कहीं पीएम आवास को लोगों ने तहस-नहस कर डाला है।
पूरे बांग्लादेश में शेख हसीना के समर्थकों पर उपद्रवी कहर बरपा रहे हैं। कई जगहों पर अल्पसंख्यक हिंदुओं को भी निशाने पर लिया जा रहा है।
इस बीच एक्स पर बांग्लादेश के हिंदू क्रिकेटर लिटन दास ट्रेंड कर रहे हैं। अब तक 31 हजार से ज्यादा पोस्ट उनके नाम पर हो चुकी हैं।
इनमें दावा किया जा रहा है कि लिटन दास के घर को उपद्रवियों ने फूंक दिया है। इसके अलावा परिवार के कई लोगों को बुरी तरह से पीटा गया है।
बड़ी संख्या में बांग्लादेश में हिंदुओं पर भी हमले हो रहे हैं। ऐसे में लिटन दास का घर फूंकने के दावे को भी लोग सही समझ रहे हैं, लेकिन यह सच नहीं है।
इसकी पड़ताल करने पर पता चला है कि उपद्रवियों ने लिटन दास नहीं बल्कि क्रिकेट टीम के कप्तान रहे मशरफे मुर्तजा का घर फूंका है।
दरअसल मशरफे मुर्तजा सांसद हैं और वह उसी अवामी लीग से जुड़े हैं, जिसकी मुखिया शेख हसीना रही हैं। आंदोलनकारी युवाओं में इस बात को लेकर गुस्सा था कि आखिर मुर्तजा उनका साथ क्यों नहीं दे रहे।
अब जब पीएम ही देश छोड़कर भाग गई हैं तो उपद्रवियों ने उनके घर को ही निशाना बना डाला और उसे आग के हवाले कर दिया। बांग्लादेश के अखबार ‘द डेली स्टार’ से जुड़े तमजीदुल हक ने एक्स पर पोस्ट कर लिटन दास से जुड़ी खबर को फर्जी करार दिया है।
बांग्लादेशी पत्रकार ने बताया लिटन दास पर दावे का सच
उन्होंने लिटन दास का घर फूंकने का दावा करने वाली एक पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, ‘एक झूठ को कुछ मिनटों के अंदर ही 6 हजार लाइक मिल गए हैं।
हमें एक लंबा रास्ता तय करना होगा क्योंकि स्थानीय स्तर से लेकर अंतरराष्ट्रीय लेवल तक लोग खौफ पैदा करेंगे। इसके आधार पर लोगों को बांटने की कोशिश की जाएगी।’
The post बांग्लादेश में मचे कोहराम के बीच हिंदू क्रिकेटर लिटन दास का घर फूंकने के चर्चे, क्या है सच… appeared first on .