श्री महाकालेश्वर मंदिर के प्रशासक बनाए गए गणेश धाकड़, इससे पहले भी इस पद पर हर चुके हैं
भोपाल । आज सुबह मध्यप्रदेश शासन धार्मिक न्यास और धर्मस्व विभाग मंत्रालय, वल्लभ भवन, भोपाल के एक आदेश ने उज्जैन मे सनसनी मचा दी जिसमें गणेश धाकड़ को उप संचालक राज्य…
भोपाल । आज सुबह मध्यप्रदेश शासन धार्मिक न्यास और धर्मस्व विभाग मंत्रालय, वल्लभ भवन, भोपाल के एक आदेश ने उज्जैन मे सनसनी मचा दी जिसमें गणेश धाकड़ को उप संचालक राज्य वित्त सेवा द्वारा महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति में प्रशासक के पद पर पदस्थापना की गई है। प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर मंदिर की प्रबंध समिति के प्रशासकों के तबादलों का सिलसिला जारी है। पिछले चार दिनों में तीन प्रशासक बदल दिए गए। राज्य शासन से अचानक नए प्रशासक का आदेश जारी कर दिया। मंडी के वित्त विभाग के उप सचिव गणेश धाकड़ को महाकालेश्वर मंदिर समिति का नया प्रशासक बनाकर भेजा गया है। मुख्यमंत्री कार्यालय ने धाकड़ को पदस्थ करने को कहा था। बुधवार शाम में धाकड़ ने महाकालेश्वर भगवान के दर्शन करने के बाद प्रशासक का पदभार संभाल लिया। धाकड़ ने मीडिया से कहा कि सबसे पहली प्राथमिकता यही रहेगी कि बाबा महाकाल के दर्शन को आने वाले श्रद्धालुओं को सहज और सरलता पूर्वक दर्शन हो सकें।
लगातार बदले प्रशासक
हाल ही में 10 अगस्त से प्रशासक पद संभाल रहे मृणाल मीणा को बालाघाट कलेक्टर बनाया गया था। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने सोमवार आदेश जारी कर महाकाल मंदिर समिति का नया प्रशासक एडीएम अनुकूल जैन को नियुक्त किया था। मंगलवार को अनुकूल जैन ने पद संभाल लिया था। इधर एक दिन बाद ही शासन के धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग ने पूर्व में मंदिर समिति के प्रशासक रहे गणेश धाकड़ को प्रशासक के पद पर पदस्थ कर दिया। गणेश धाकड़ पहले भी प्रशासक का जिम्मा संभाल चुके हैं।
यह लिखा था आदेश में
भोपाल से आए पत्र में मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा गणेश धाकड़, उप संचालक, राज्य वित्त सेवा के अधिकारी वर्तमान में उप संचालक, मंडी को महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति में प्रशासक के पद पर पदस्थापना करने के निर्देश दिए हैं। यह पत्र स्वाति जैन उप सचिव मध्यप्रदेश शासन धार्मिक न्यास और धर्मस्व विभाग द्वारा जारी किया गया है। यहां याद रहे कि गणेश धाकड़ पूर्व में भी श्री महाकालेश्वर मंदिर के प्रशासक रह चुके हैं।