कमला हैरिस या डोनाल्ड ट्रंप? अमेरिका में आज हों चुनाव तो कौन बनेगा राष्ट्रपति, सर्वे ने चौंका दिया…
अमेरिका में कुछ समय बाद राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होने वाले हैं। जो बाइडन के नाम वापस लेने के बाद अब कमला हैरिस और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के…
अमेरिका में कुछ समय बाद राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होने वाले हैं।
जो बाइडन के नाम वापस लेने के बाद अब कमला हैरिस और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच अहम मुकाबला है। पिछले दिनों ट्रंप की रैली में हुए गोलीकांड के बाद उनकी लोकप्रियता में तेजी से इजाफा हुआ है।
हालांकि, डेमोक्रेटिक पार्टी ने जो बाइडन की बजाए कमला हैरिस को चुनावी मैदान में उतार दिया, जिसके बाद राष्ट्रपति पद का चुनाव दिलचस्प हो गया है।
अब इसी से जुड़ा एक सर्वे सामने आया है, जिसमें कमला हैरिस को राष्ट्रपति पद के लिए लोगों की पहली पसंद बताया गया है।
‘वॉशिंगटन पोस्ट’ ने अपने सर्वे के परिणामों के आधार पर जानकारी दी है कि अगर अमेरिका में आज चुनाव होते हैं तो डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार और मौजूदा उपराष्ट्रपति कमला हैरिस लोगों की पहली पसंद होंगी।
अमेरिका के दैनिक समाचार पत्र वाशिंगटन पोस्ट ने बृहस्पतिवार को कहा, ”बाइडन के चुनाव से अपना नाम वापस लेने के बाद से अब तक हैरिस ने लोकप्रियता के मामले में राष्ट्रीय स्तर पर दो प्रतिशत अधिक अंक प्राप्त किए हैं और रविवार तक वह आगे दिखाई दे रही हैं।”
खबर में कहा गया है, ”….आज राष्ट्रपति चुनाव हों तो हमारे सर्वेक्षण के अनुसार हैरिस सबसे पसंदीदा उम्मीदवार होंगी।”
समाचार पत्र के अनुसार हैरिस ने विस्कांन्सिन और पेंसिल्वेनिया में बढ़त बना ली है तथा मिशिगन में ट्रंप उनसे एक प्रतिशत से भी कम अंतर से आगे हैं।
समाचार पत्र ने कहा, ”हमारे सर्वेक्षण के अनुसार अगर आज चुनाव हो जाएं और हर राज्य में पिछले औसत के अनुसार मतदान होता है तो हैरिस इलेक्टोरल कॉलेज टैली में ट्रंप से पीछे हैं।
फिर भी हैरिस के पास डोनाल्ड ट्रंप की तुलना में राष्ट्रपति पद के लिए अधिक संभावनाएं हैं।”
ट्रंप बोले- कमला हैरिस से हूं बेहद नाराज
वहीं, अमेरिका में रिपब्लिकन पार्टी से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से ”बेहद नाराज” हैं और इस पद के चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार एवं अपनी प्रतिद्वंद्वी पर व्यक्तिगत हमले कर सकते हैं।
पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप ने न्यू जर्सी के बेडमिंस्टर में अपने गोल्फ क्लब में संवाददाताओं से बातचीत में यह बात कही। उन्होंने कहा, ”मेरे मन में उनके लिए कोई खास सम्मान नहीं है।
उनकी बुद्धिमत्ता के लिए भी मेरे मन में कोई खास सम्मान नहीं है। मेरा मानना है कि वह बहुत खराब राष्ट्रपति साबित होंगी। व्यक्तिगत हमले अच्छे होते हैं या बुरे… इस बारे में मेरा कहना है कि वह भी मेरे ऊपर व्यक्तिगत हमले करती हैं।”
दरअसल ट्रंप की पार्टी के सदस्यों ने उनसे हैरिस पर व्यक्तिगत हमले नहीं करने का अनुरोध किया है और ट्रंप उन्हीं से जुड़े सवालों का जवाब दे रहे थे।
The post कमला हैरिस या डोनाल्ड ट्रंप? अमेरिका में आज हों चुनाव तो कौन बनेगा राष्ट्रपति, सर्वे ने चौंका दिया… appeared first on .