राज्यसभा के लिए केंद्रीय राज्यमंत्री जॉर्ज कुरियन ने भरा नामांकन, सीएम बने प्रस्तावक
भोपाल । मध्यप्रदेश में राज्यसभा की एक खाली सीट के लिए भाजपा ने केंद्रीय राज्यमंत्री जॉर्ज कुरियन को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। बुधवार को भोपाल में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव…
भोपाल । मध्यप्रदेश में राज्यसभा की एक खाली सीट के लिए भाजपा ने केंद्रीय राज्यमंत्री जॉर्ज कुरियन को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। बुधवार को भोपाल में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा की उपस्थिति में कुरियन ने अपना नामांकन दाखिल किया। बुधवार सुबह भोपाल पहुंचने पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने केंद्रीय राज्यमंत्री जॉर्ज कुरियन का स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने उन्हें राज्यसभा उम्मीदवार बनाए जाने की बधाई दी और उनके प्रस्तावक भी बने। इसके बाद सभी नेता विधानसभा पहुंचे, जहां कुरियन ने राज्यसभा के लिए अपना नामांकन पत्र जमा किया। इस अवसर पर डॉ. मोहन यादव ने कहा कि केरल और मध्य प्रदेश के बीच एक विशेष संबंध है, क्योंकि आदि शंकराचार्य भी केरल से मध्य प्रदेश आए थे। अब, केरल से एक वरिष्ठ नेता जॉर्ज कुरियन मध्य प्रदेश के कोटे से राज्यसभा सदस्य बनने जा रहे हैं। यह मध्य प्रदेश के लिए गौरव की बात है कि पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया राज्यसभा सांसद और केंद्रीय मंत्री थे, और अब जॉर्ज कुरियन मध्य प्रदेश कोटे से राज्यसभा जा रहे हैं और केंद्रीय मंत्री भी हैं। प्रधानमंत्री मोदी का आभार कि उन्होंने मध्य प्रदेश के कोटे में एक और मंत्री दिया है, जिसका लाभ मध्य प्रदेश को मिलेगा। प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि भाजपा के दिग्गज नेता जॉर्ज कुरियन ने मध्य प्रदेश कोटे से अपना नामांकन दाखिल किया है। मध्य प्रदेश ने न केवल तमिलनाडु, बल्कि केरल के अपने एक वरिष्ठ साथी को राज्यसभा भेजने का काम किया है। जॉर्ज कुरियन के अनुभवों का मध्य प्रदेश भाजपा को लाभ मिलेगा।
निर्विरोध चुने जाने की संभावना
जॉर्ज कुरियन केंद्र सरकार में मत्स्य पालन, पशुपालन-डेयरी विभाग के राज्यमंत्री है। उनका निर्विरोध चुनाव जाना लगभग तय है। उनका कार्यकाल दो वर्षों का होगा, जो जून 2026 तक चलेगा। यह सीट पूर्व में ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस्तीफे के बाद खाली हुई थी, जिनका कार्यकाल जून 2020 में शुरू हुआ था।