युवक की मौत के बाद अस्पताल में हंगामा, तोड़फोड़ करने वाले 9 आरोपी गिरफ्तार
भोपाल। राजधानी के गोविदंपुरा थाना इलाके में तीन दिन पहले रात के समय कार की टक्कर से बाइक सवार युवक राकेश की दर्दनाक मौत हो जाने के बाद गुस्साये लोगो…
भोपाल। राजधानी के गोविदंपुरा थाना इलाके में तीन दिन पहले रात के समय कार की टक्कर से बाइक सवार युवक राकेश की दर्दनाक मौत हो जाने के बाद गुस्साये लोगो द्वारा रचना नगर के सिटी मल्टी अस्पताल में पथराव, डॉक्टरों के साथ मारपीट करने वाले 9 आरोपियों की पहचान करते हुए पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियो ने चार नाबालिग हैं।
पुलिस सूत्रो से मिली जानकारी के मुताबिक इस घटना में मुंगीलाल, मंगल वंशकार, राजेश कुशवाहा, राजेश उर्फ बल्लू, भगवान दास समेत चार नाबालिगों को गिरफ्तार किया गया है। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी। पुलिस ने फुटेज के जरिए आरोपियों की पहचान की है। वीडियो में आरोपी पथराव करते हुए दिख रहे हैं। पुलिस का कहना है कि अन्य आरोपियों की भी पहचान कर जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। गौरतलब है कि डॉक्टरों के एसोसिएशन ने रविवार को पुलिस अधिकारियों से आरोपियो की जल्द गिरफ्तारी किये जाने की मांग की थी। रचना नगर निवासी डॉक्टर उज्जल ने पुलिस को अपने बयान में बताया कि वह पेशे से डॉक्टर है, और सिटी मल्टी अस्पताल का संचालन करते हैं। 30 अगस्त की शाम करीब 7 बजे अस्पताल से थोडी दूरी पर एक व्यक्ति का एक्सीडेन्ट हो गया था। कुछ लोगे उसे सिटी मल्टी अस्पताल में इलाज के लिए लेकर आए। अस्पताल के बाहर आटो से स्ट्रैचर पर मरीज को लिटाया गया। डॉक्टर राहुल ठाकूर ने उस घायल यवुक को चेक किया, उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने उसका शव हमीदिया अस्पताल भिजवा दिया था। इसके बाद रात करीब 9 बजे दर्जनो लोग भीड़ के रुप में अस्पताल पर पथराव कर दिया था, और हॉस्पिटल के भीतर घुसकर तोड़फोड़ करते हुए स्टॉफ के साथ मारपीट भी की थी। गौरतलब है कि घटना वाले दिन अन्ना नगर निवासी 20 वर्षीय राकेश रात के समय चेतक ब्रिज से शांति नगर की और जा रहा था। सुभाष नगर से चेतक ब्रिज जाने वाली सड़क पर उसकी बाइक को कार ने जोरदार टक्कर मार दी। यह कार साकेत नगर का रहने वाला 17 वर्षीय किशोर चला रहा था, जो 11वीं कक्षा का छात्र है। कार में उसके साथ चाचा और छोटी बहन सहित दो अन्य सवार थे। कार की स्पीड काफी तेज थी, जिसके कारण कार करीब 10 मीटर तक बाइक को घसीटते हुए ले गई और उसके बाद रुकी। घटना में राकेश को चेहरे और सिर पर गंभीर चोंटे आई थी। घायल को फौरन ही पास में स्थित सिटी हॉस्पिटल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। इसके बाद युवक के परिजन और उनके साथ मौजूद भीड़ आक्रोशित हो गई थी।